मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Awadh Ojha News: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, लड़ सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव!

आप पार्टी में शामिल होने के बाद ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन दोनों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया है।
04:10 PM Dec 02, 2024 IST | Sunil Sharma

Awadh Ojha News: प्रख्यात कोचिंग टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर अवध ओझा को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में अवध ओझा को टिकट भी मिल सकता है।

अवध ओझा ने इसलिए ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी

आप पार्टी में शामिल होने के बाद ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन दोनों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया है। राजनीति में आकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और उसका विकास करना मेरा सर्वोच्च उद्देश्य रहेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। पार्टी में उनके शामिल होने से दिल्ली में एजुकेशन सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

अवध ओझा (Awadh Ojha News) के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, “देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

शिक्षा जगत में जाना-माना नाम है ओझा सर

उल्लेखनीय है कि अवध ओझा (Awadh Ojha News) देश के शिक्षा जगत में जाना-माना नाम है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं और लोग (विशेषकर युवा वर्ग) उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं। संभवतया इसी कारण से आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी ज्वॉइन करने के लिए मनाया हो। सूत्रों के अनुसार पार्टी उन्हें अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में विधायक पद का टिकट दे सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में किसी ने भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

Duplicate Kejriwal Gwalior: कौन हैं असली केजरीवाल की तरह दिखने वाले ग्वालियर के 'केजरीवाल'

Madhav Rao Scindia Statue: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से माधवराव सिंधिया की मूर्ति को हटाया, कांग्रेस ने जताया विरोध

MP Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश में आज से 1200 धान उपार्जन केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू, जानिए क्या है MSP?

Tags :
Aam Admi PartyAAP partyArvind KejriwalAvadh OjhaDelhi Assembly ElectionDelhi election 2025delhi vidhansabha chunavIndia PoliticsManish Sisodiamp firstMP First Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article