Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड योजना में इन बीमारियों का इलाज नहीं होगा फ्री, जानें जरूरी बातें
Ayushman Bharat Yojana: देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए मोदी सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत स्कीम लॉन्च की थी। अब तक 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होने के बाद, दिल्ली में भी यह योजना जल्द ही लागू होने वाली है। देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के साथ, दिल्लीवालों के लिए आयुष्मान कार्ड का रास्ता खुल चुका है। जानिए इस योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें ताकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।
आयुष्मान कार्ड के तहत कवर नहीं होंगी ये बीमारियां
मोदी सरकार की इस योजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलू ऐसे हैं जिनके बारे में आपको पहले से जानकारी होनी चाहिए। कई ऐसी बीमारियां और इलाज हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना के तहत कवर नहीं किया जाता। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बीमारियों के बारे में:
OPD इलाज के लिए नहीं मिलेगा कवर
अगर आपको ऐसी कोई बीमारी है, जिसका इलाज अस्पताल में भर्ती होने के बिना ओपीडी (Outpatient Department) में हो सकता है, तो आपको आयुष्मान कार्ड से कवर नहीं मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल में ओपीडी में इलाज करवाने जाते हैं, तो आपको खुद ही उसका बिल चुकाना होगा। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana) का उपयोग सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही किया जा सकता है।
सिर्फ टेस्ट कराने पर कवर नहीं मिलेगा
अगर अस्पताल में भर्ती होने से पहले आपने कुछ जरूरी टेस्ट कराए और बाद में दवाइयों या अन्य उपचार पर खर्च हुआ, तो ये खर्च आयुष्मान योजना के तहत कवर होगा। लेकिन अगर आप सिर्फ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल गए हैं और भर्ती नहीं हुए, तो उस खर्च का कवर नहीं मिलेगा।
विटामिन और टॉनिक का खर्च
अगर आप ताकत बढ़ाने वाले विटामिन्स और टॉनिक पर खर्च कर रहे हैं, तो यह भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana) के तहत कवर नहीं होगा। हालांकि, अगर कोई चोट या बीमारी की वजह से डॉक्टर ने विटामिन्स और टॉनिक लेने की सलाह दी है, तो उसे कवर किया जा सकता है।
दांतों का इलाज
दांतों से संबंधित इलाज आयुष्मान योजना के तहत कवर नहीं किया जाता। यदि आपको दांतों की किसी बीमारी का इलाज कराना है, तो इसके लिए आपको अपनी जेब से भुगतान करना होगा। हालांकि, यदि किसी एक्सीडेंट की वजह से दांतों से संबंधित इलाज की जरूरत हो, तो मेडिकल कवर मिल सकता है।
IVF (In Vitro Fertilization) और प्रजनन संबंधी इलाज
यदि आप माता-पिता बनने के लिए IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) या अन्य किसी सहायक प्रजनन तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, तो उसका खर्च भी आयुष्मान कार्ड से कवर नहीं होगा। यह खर्च आपको खुद ही उठाना होगा। ऐसे में आपको भी आयुष्मान कार्ड यूज लेते समय इस चीज का ध्यान रखना चाहिए।
इन बीमारियों में भी नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ
केंद्र सरकार की इस योजना में कई अन्य चीजें भी कवर नहीं की गई है जैसे कि वैक्सीनेशन, जवान दिखने के लिए कराई गई सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी, टैटू हटाने की सर्जरी, मोटापा कम करने की सर्जरी, नाक की सर्जरी, बच्चों का खतना अथवा ऐसी कोई भी कंडीशन जिसमें मरीज को मशीनों के सहारे जिंदा रखा गया हो।
यह भी पढ़ें:
Healthy Breakfast : ये हेल्दी ब्रेकफास्ट करने से सेहत रहेगी अच्छी, स्वाद में भी है लाजवाब
Tips For Health : अंडे के गलती से भी नहीं खाएं ये चीजे वरना सेहत हो सकती है खराब
Tips Mental Health: इन आदतों में जल्द करें बदलाव, वरना आपकी मेंटल हेल्थ हो सकती है खराब