आखिर क्या है बाबा सिद्दीकी मर्डर का उज्जैन कनेक्शन? मुंबई क्राइम ब्रांच की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

Baba Siddique Murder Ujjain Connection भोपाल: दशहरा के दिन महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के...
आखिर क्या है बाबा सिद्दीकी मर्डर का उज्जैन कनेक्शन  मुंबई क्राइम ब्रांच की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर

Baba Siddique Murder Ujjain Connection भोपाल: दशहरा के दिन महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली है। इस बीच बाबा सिद्दीकी मर्डर (NCP Leader Baba Siddique Murder News) में अब उज्जैन कनेक्शन सामने आ रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम (Mumbai Crime Branch) उज्जैन पहुंची है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

उज्जैन पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम

बता दें कि, क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddique Murder Ujjain Connection) में 3 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम देश के विभिन्न राज्यों में तहकीकात में जुटी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार, 13 अक्टूबर की सुबह से ही डेरा डाल रखा है। क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन में उज्जैन पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान में जुटी है। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को उज्जैन में किसी संदिग्ध के होनी की सूचना मिली है। ऐसे में संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक संदिग्ध की भी उज्जैन में तलाश कर रही है।

उज्जैन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे उज्जैन

जानकारी के अनुसार, 2 साल पहले NIA ने नागदा से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। गौर रहे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे उज्जैन के नागदा क्षेत्र में रहते हैं। एक का नाम योगेश भाटी (Baba Siddique Murder Ujjain Connection) है और दूसरे का नाम राजपाल सिंह चंद्रावत है। NIA ने अभी कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि NIA की टीम ने बाद में दोनों को छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से मुंबई में हड़कंप, मर्डर में 4 शूटर शामिल

ये भी पढ़ें: ASI Drunk Poison: कोलारस थाने में ASI ने पिया जहर, टीआई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Tags :

.