मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bengal Bandh News: 'बंगाल बंद' के दौरान भाजपा नेता की कार पर गोलीबारी, एक की मृत्यु, BJP ने लगाया टीएमसी पर हमले का आरोप

Bengal Bandh News: पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाए गए 'बंगाल बंद' के दौरान भाजपा नेता की कार पर कथित रूप से फायरिंग की खबरें आई हैं। पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि बंगाल बंद (Bengal...
12:55 PM Aug 28, 2024 IST | MP First

Bengal Bandh News: पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाए गए 'बंगाल बंद' के दौरान भाजपा नेता की कार पर कथित रूप से फायरिंग की खबरें आई हैं। पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि बंगाल बंद (Bengal Bandh News) के दौरान सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर सामने से फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बचे। घटना उत्तर 24 परगना के भाटपारा इलाके की बताई गई है।

भाजपा नेता की कार पर चलाई गोलियां

भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने कार पर हमला किया और फायरिंग की। इस हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी खबर है। पांडे की कार पर दिख रहे गोलियों के निशान का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बंगाल भाजपा से एक अन्य नेता अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रियांगु पांडे आ रहे थे, तब उनकी गाड़ी पर बम चलाया गया। फिर भी गाड़ी नहीं रुकी तो कार पर गोलियां चलाई गई। एक गोली ड्राईवर के सिर के पास लगी जबकि एक अन्य व्यक्ति रवि सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि एक आदमी की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रियांगु पांडे की हत्या की साजिश रची थी परन्तु वह बच गए।

एसीपी ने भाजपा को दी थी चेतावनी

सिंह ने कहा कि उन्हें मंगलवार को एसीपी ने कहा था कि बंगाल बंद के दौरान कोई भी आदमी भाटपारा में नहीं दिखना चाहिए। अब टीएमसी के पास केवल दो ही चीजें पुलिस और गुंडे बचे हुए हैं। इसके अलावा उनके पास कुछ भी नहीं बचा। घटना के विरोध को लेकर जब उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले जान बचाएं, उसके बाद ही कुछ करना संभव होगा।

नबन्ना प्रोटेस्ट में हिंसा के विरोध में बुलाया गया था बंगाल बंद

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को नबन्ना प्रोटेस्ट आंदोलन की शुरूआत की। छात्रों की मांग थी कि इस मर्डर केस की जांच की जाए और सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें। सरकार ने इस विरोध को दबाने के लिए पूरे कोलकाता के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। साथ ही नबन्ना भवन (राज्य सरकार का प्रशासनिक कार्यालय) को सुरक्षित करने के लिए हावड़ा ब्रिज पर लोहे की दीवार बना दी थी।

प्रोटेस्ट शुरू होने पर पुलिस ने पानी की बौछार, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने सहित हर संभव तरीके से छात्रों को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इसमें कई छात्र गिरफ्तार भी कर लिए गए, जबकि कुछ छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। छात्रों पर की गई इस बर्बरता के विरोध में ही भाजपा ने आज बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया था। यह आह्वान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। भाजपा ने बंगाल बंद (Bengal Bandh News) का आह्वान करते हुए गिरफ्तार छात्रों को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग की।

भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता हिरासत में

कोलकाता पुलिस ने बंगाल बंद के दौरान प्रदर्शन कर रही भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी सहित कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। कुछ जगहों पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। इसी दौरान भाजपा नेता की कार पर गोलीबारी की घटना हुई। राज्य के जूनियर डॉक्टर भी भाजपा द्वारा बुलाए गए इस बंगाल बंद का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Nabbana Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों ने खिसकाई ब्रिज पर लगी लोहे की दीवार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे

Kolkata Doctors Case: कोलकाता मामले से प्रदेश के डॉक्टर्स में भारी आक्रोश, विभिन्न शहरों में हो रहे प्रदर्शन

Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला

Tags :
Bengal BandhBengal Bandh latest newsBengal Bandh NewsBJP leader car attackedBJP Vs TMCKolkata Nabbana Protestkolkata rape scandalKolkata Rape-Murder CaseMamta banerjeemp firstMP First NewsNabbana ProtestTMCwest bengal crime newswest bengal newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article