मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मिली बढ़त, AAP को बड़ा झटका

अभी तक सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल्स में दिल्ली में बीजेपी को सत्ता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के लिए निराशाजनक खबरें सामने आ रही हैं।
07:49 PM Feb 05, 2025 IST | Sunil Sharma

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और अब सभी की नजरें एग्जिट पोल्स के नतीजों पर हैं। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां आम आदमी पार्टी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पूरी ताकत लगा रही है, वहीं बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कुछ अलग ही कहानी बयान कर रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी को सत्ता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के लिए निराशाजनक खबरें सामने आ रही हैं। आइए, जानते हैं दिल्ली के विभिन्न एग्जिट पोल्स के अनुमान और क्या कह रहे हैं ये नतीजे।

पोल डायरी एग्जिट पोल ने दिल्ली में दिया भाजपा को बहुमत

पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा धमाका कर सकती है। इस पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 18 से 25 सीटों तक सिमटती दिख रही है। कांग्रेस को 0-2 सीटों का ही अनुमान है।

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल: AAP का खेल टाइट

माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी के सत्ता में लौटने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि बीजेपी को भी मजबूती मिलती दिखाई दे रही है। AAP को 44 से 49 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को 21 से 25 सीटों का अनुमान है। कांग्रेस इस पोल में केवल 0 से 1 सीट तक सीमित दिख रही है।

महाएग्जिट पोल: किसको कितनी सीटें मिलेंगी?

बड़ी संख्या में एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है। हालांकि, कुछ पोल्स में आम आदमी पार्टी की वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं।

WeePreside एग्जिट पोल: AAP की सत्ता में वापसी

WeePreside के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी दिखाई दे रही है। इस पोल में AAP को 46 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

पीपल्स पल्स एग्जिट पोल: बीजेपी का तूफान

पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटों के बीच भारी बहुमत मिलने का अनुमान है। इस पोल में आम आदमी पार्टी को केवल 10 से 19 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस और अन्य को कोई सीट नहीं मिल रही है।

चाणक्या एग्जिट पोल: बीजेपी का पलड़ा भारी

चाणक्या एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। इस पोल में बीजेपी को 39-44 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। AAP को 25 से 28 सीटें मिल सकती हैं, और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

P-MARQ एग्जिट पोल: बीजेपी के पास होगा बहुमत

P-MARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जिससे उसकी सरकार बनती दिख रही है। आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को केवल 1 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

JVC एग्जिट पोल: बीजेपी को भारी बहुमत

JVC के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को 39 से 45 सीटों के बीच मिलने का अनुमान है। AAP को 22 से 31 सीटें मिल सकती हैं, और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

इस बार के दिल्ली चुनावों में एग्जिट पोल्स ने सबको हैरान कर दिया है। जबकि कई पोल्स में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का अनुमान है, वहीं कुछ पोल्स में AAP को भी सत्ता में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, यह असली नतीजे आने तक केवल अनुमान ही हैं, और अंतिम परिणामों का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली में हुई बंपर वोटिंग, अब एग्जिट पोल्स पर टिकी लोगों की निगाहें

2014 और 2019 चुनाव के Exit Poll के बाद कितना पड़ा था शेयर बाजार पर असर..? देखें ये आंकड़ें..

Delhi Election Exit Poll: एग्जिट पोल में आप पार्टी का पलड़ा भारी, बीजेपी दे रही टक्कर, कांग्रेस भंटाभार!

Tags :
Chanakya Exit PollsDelhi Election Exit PollsDelhi Election Result 2025Delhi Election VotingDelhi exit polls 2025Delhi VidhanSabha Chunav 2025Exit Polls 2025JVC Exit PollMind Brink Exit Pollsmp firstMP First NewsP-Marq Exit PollsPeoples Pulse Exit PollsPoll Diary Exit PollWeePreside Exit Pollsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article