Bjp Meeting In Delhi: दिल्ली में बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Bjp National Meeting In Delhi नई दिल्ली: दिल्ली में आज से बीजेपी के संगठन मंत्रियों की 2 दिवसीय बैठक हो रही है। आज ( गुरुवार, 25 जुलाई) और कल (शुक्रवार, 26 जुलाई) दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद शिरकत कर रहे हैं। इसके साथ ही इस बैठक में सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं।
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम को लेकर समीक्षा (Bjp National Meeting In Delhi) हो सकती है। इसके साथ ही हरियाणा और झारखंड समेत चुनावी राज्यों में आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा होनेवाली है। इसके साथ ही इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा की संभावना है। इस बैठक में आने वाले समय में विभिन्न राज्यों में होने वाले कुछ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है।
BJP के नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में बैठक
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस सिलसिले में बुधवार को भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं की लंबी बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। अब देखना यह है कि 2 दिवसीय बैठक में किन-किन मुद्दों में चर्चा होने वाली है।
ये भी पढ़ें: Union Budget 2024: केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश को क्या मिला और कहां उम्मीद रह गई अधूरी?
ये भी पढ़ें: Nagar Singh Chouhan News: बंद कमरे में इन दिग्गज नेताओं से मिले नागर सिंह चौहान और बन गई बात