मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budget Session of Parliament: संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, 23 जुलाई को पेश होगा केंद्रीय बजट

Budget Session of Parliament: संसद का बजट सत्र (Budget Session) 22 जुलाई से शुरू होगा जो 12 अगस्त तक चलेगा। इसी दौरान 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश...
05:44 PM Jul 06, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Budget Session of Parliament: संसद का बजट सत्र (Budget Session) 22 जुलाई से शुरू होगा जो 12 अगस्त तक चलेगा। इसी दौरान 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया जाएगा। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

आम चुनावों के बाद पहला पूर्ण सत्र

आम चुनावों के नतीजों के बाद 24 जून से 2 जुलाई तक आयोजित 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद यह संसद का पहला पूर्ण सत्र होगा। मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार टकराव देखने को मिला था। भारत सरकार की सिफारिश पर भारत की राष्ट्रपति ने बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक (संसदीय कामकाज की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "केंद्रीय बजट 2024-2025 23 जुलाई, 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।"

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का नया बजट इस लिहाज से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि तीसरे कार्यकाल का इस्तेमाल साहसिक निर्णयों के नए अध्याय लिखने के लिए किया जाएगा। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र हंगामेदार रहा था। पक्ष और विपक्ष के बीच नीट-यूजी परीक्षा धांधली समेत कई मुद्दों पर मनमुटाव देखने को मिला था।

इससे पूर्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। इसके बाद लोकसभा तथा राज्यसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया। भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आम चुनावों में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा।

यह भी पढ़ें: 

Damoh News: जिन्दगी भर सिस्टम से लड़ते रहे और मौत के बाद भी संघर्ष जारी

Shahdol News: शहडोल में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

Terrorist in Khandwa: ATS अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी फैजान हनीफ, जांच में अहम खुलासे

Tags :
budget sessionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsnirmala sitharamanprime minister narendra modiunion budgetकेंद्रीय बजटनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमणबजट सत्रमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article