मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dr Sandip Ghosh: कोर्ट में CBI ने खोली संदीप घोष की पोल, बताया हॉस्पिटल में सभी धांधलियों का जिम्मेदार

Dr Sandip Ghosh: कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले में नित नई बातों का खुलाासा हो रहा है। इस मामले में पहले संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल...
11:58 AM Sep 08, 2024 IST | MP First

Dr Sandip Ghosh: कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले में नित नई बातों का खुलाासा हो रहा है। इस मामले में पहले संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ भी जांच शुरू की गई थी। अब सीबीआई जांच में पता चला है कि उन्होंने हॉस्पिटल में होने वाली डॉक्टरों की भर्ती में भी जबरदस्त धांधली करते हुए अपने मनपसंद डॉक्टरों की नियुक्ति करवाई थी। उल्लेनीय है कि डॉ. संदीप घोष (Dr Sandip Ghosh) को भी गत माह ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

ऐसे होता था सारा खेल

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. संदीप घोष नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से खुद के नियंत्रण में रखते थे। इंटरव्यू के लिए पैनल नहीं होता था। नए डॉक्टर्स की ज्वॉइनिंग से पहले इंटरव्यू के फाइनल मार्क्स ही बताए जाते थे। कई बार योग्य ट्रेनी डॉक्टरों को भी इंटरव्यू में बाहर निकाल दिया जाता था। सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि हॉस्पिटल के मैनेजमेंट में काफी लंबे समय से गड़बड़ी की जा रही थी।

सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी को दिया अस्पताल में कैंटीन का ठेका

जांच एजेंसी के अनुसार अस्पताल की कैंटीन का ठेका हॉस्पिटल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी नर्गिस को दिया गया था। उससे ली गई कॉशन मनी भी वापिस कर दी गई थी। जांच प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि घोष के साथ एक पूरा नेटवर्क जुड़ा हुआ था जो हॉस्पिटल (RG Kar Hospital News) के मैनेजमेंट को कंट्रोल करता था। इसके चलते दो वेंडर्स, सिक्योरिटी गार्ड तथा कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ही बायोमेडिकल वेस्ट को बेचा करते थे।

इसलिए चर्चा में आरजी कर हॉस्पिटल

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर हॉस्पिटल में 9 मार्च को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। शव बहुत बुरी स्थिति में था और ऑटोप्सी में खुलासा हुआ था कि डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक रेप भी किया गया था। इस घटना के अगले दिन ही हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. घोष (Dr Sandip Ghosh) ने घटनास्थल के रिनोवेशन का टेंडर निकालने के लिए मीटिंग भी ली थी जबकि उसे पुलिस जांच होने तक यथावत रखना था। इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी दोषियों को बचाने का आरोप लगाया गया था। ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में अभी तक केवल एक व्यक्ति संजय राय को ही गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य लोगों को दूसरे मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से ग्वालियर में एक मरीज की मौत

Kolkata Doctor Murder Case: CBI करेगी कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले गैंगरेप के संकेत

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को हत्या से पहले किया गया था बुरी तरह टॉर्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Tags :
dr sandip ghoshfemale doctor murder casefemale doctor rape casekolkata crime newsKolkata Doctor Case NewsKolkata Doctor Murder CaseKolkata doctor rape and murderKolkata Doctor Rape Murder CaseKolkata PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRG Kar HospitalRG kar Hospital Newsrg kar medical collegeSCSupreme Courttrainee doctortrainee doctor murdertrainee doctor suicideViral Postwest bengal crime newsआरजी कर मेडिकल कॉलेजआरोपी संजय रॉयएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ट्रेनी डॉक्टरनिर्भयामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article