Union Budget 2024 : आम बजट में सस्ते हुए जेवरात, इनकम टैक्स स्लैब में भी हुआ बदलाव
Union Budget 2024 : भोपाल। केंद्रीय बजट 2024 आ चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे बजट पेश किया। केंद्रीय बजट 2024 में कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया गया, जिससे सोना-चांदी कुछ सस्ता होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
अब 75 हजार पर स्टैंडर्ड डिडक्शन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया गया। इससे वेतनभोगी कर्मचारियों को राहत मिलने वाली है। बजट घोषणा के मुताबिक नई टैक्स रिजीम चुनने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अब स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है।
नई इनकम टैक्स स्लैब..क्या खास?
केंद्रीय बजट 2024 में नई इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान किया गया है। जिसमें 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 7 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 प्रतिशत और 12 से 15 लाख तक आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
Union Budget 2024 Live:बजट भाषण में सीतारमण के बड़े ऐलान... बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट...#UnionBudget2024 #UnionBudgetLive #Budget2024 #MPFirst
Video Link: https://t.co/IyfgNiblLL
— MP First (@MPfirstofficial) July 23, 2024
कस्टम ड्यूटी घटने से सस्ता होगा सोना
केंद्रीय बजट 2024 के बाद सोना-चांदी सस्ता होने के आसार है। केंद्रीय बजट में कुछ उत्पादों पर कर में कटौती करने की बात कही गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। जिससे सोना- चांदी सस्ता होगा। कैंसर की 3 दवाएं भी कस्टम ड्यूटी घटने की वजह से सस्ती हो जाएंगी। इसके साथ ही एक्सरे मशीन, बिजली के तार, और मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे।
यह भी पढ़ें : Union Budget 2024: नए इनकम टैक्स रिजीम में राहत, यहां जानिए बजट की बड़ी बातें
यह भी पढ़ें : Bhopal : MP के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम की कार डिवाइडर से टकराई, मंत्री सुरक्षित