मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और माओवादी के बीच मुठभेड़, 31 माओवादी मारे गए, 2 जवान शहीद

शुरुआत में मुठभेड़ में मरने वाले माओवादियों की संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन बाद में आईजी बस्तर, पी. सुंदरराज ने पुष्टि की कि यह संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
02:47 PM Feb 09, 2025 IST | Sunil Sharma

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में रविवार को एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने माओवादी गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन चला रखा था। बीजापुर में माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ हाल ही में बीते सप्ताह के एक और ऑपरेशन के बाद हुई है, जिसमें आठ माओवादी मारे गए थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरुआत में माओवादियों की मौत की संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन बाद में आईजी बस्तर, पी. सुंदरराज ने पुष्टि की कि यह संख्या बढ़कर 31 हो गई है।

नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल चला रहे थे ऑपरेशन

बीजापुर जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन सुबह के वक्त शुरू हुआ और इस दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ (Chhattisgarh Encounter) हुई। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जिनमें से एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का था और दूसरा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का जवान था। इसके अलावा दो अन्य जवान घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी, जब सुरक्षा बलों ने माओवादी समूहों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) की टीम शामिल थी।

माओवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए सरकार की दृढ़ नीयत

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही 6 जनवरी को इस संकल्प को दोहराया भी था, जब बीजापुर में माओवादी हमले में आठ DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। बीते साल अप्रैल में भी माओवादी हमले (Chhattisgarh Encounter) में दस पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर मारे गए थे, जब माओवादियों ने उनके वाहन को बम से उड़ा दिया था। गृह मंत्री अमित शाह ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह शोक शब्दों में व्यक्त करना असंभव है, लेकिन मैं यह आश्वस्त करता हूं कि हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Delhi Election Result: दिल्ली की गद्दी का कौन होगा दावेदार, कुछ ऐसी रही है बीजेपी की रणनीति!

Jammu Terrorist Attack: कुलगाम में रिटायर्ड फौजी के परिवार पर आतंकी हमला, तीन घायल

US Deported Indian: 487 अवैध भारतीय प्रवासियों की नई लिस्ट जारी, जल्द लौटेंगे भारत

Tags :
Bijapur districtBijapur encounterChhattisgarhChhattisgarh operationCRPFDRGgovernment anti-Naxal policyMaoist attackMaoists killedmp firstMP First NewsNaxalismsecurity personnelSTFएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article