Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, 22 माओवादी ढेर, अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दो अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल, बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 माओवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ अभी भी चल रही है। मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 22 तक पहुँच चुकी है। बाद में, 2 और माओवादी के मारे जाने की सूचना आई, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया से बात करते हुए नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी है।
बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए
बीजापुर में पुलिस को एक सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद है। इस जानकारी के आधार पर, पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को देखा, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 20 नक्सलियों को मार गिराया। इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें 22 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान
बीजापुर-दंतेवाड़ा के गंगालूर क्षेत्र में सुबह से ही मुठभेड़ (Naxal Encounter) जारी थी। इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया। छत्तीसगढ़ सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जवानों की वीरता से यह बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ। बीजापुर और समूचे बस्तर क्षेत्र में अब लाल आतंक समाप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के शवों की पहचान किया जाना बाकी है।
कांकेर में भी मुठभेड़ जारी
कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार सुबह, कांकेर-नारायणपुर सीमा पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक, 4 माओवादी मारे गए और उनके पास से आटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। फायरिंग का सिलसिला सुबह से ही जारी है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, और पूरी जानकारी अभियान खत्म होने के बाद ही मिल सकेगी। प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:
MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब
Housing Jihad: मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने लगाया हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप