Manishankar Aiyar Statement Controversy: मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस का किनारा, जानें मामला
Manishankar Aiyar Statement Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 के चीनी आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांग ली है। उनके इस बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी बयान से खुद को अलग करती है। यह उनका व्यक्तिगत बयान है। इस दौरान जयराम रमेश ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
जयराम रमेश की आई सफाई
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, 'पार्टी बयान से खुद को अलग करती है। यह मणिशंकर अय्यर का व्यक्तिगत बयान है।' उन्होंने आगे लिखा, 'लद्दाख की गलवान घाटी में 2020 के भारत चीन टकराव पर पीएम मोदी ने चीन को क्लीन चिट देकर बातचीत के लिए भारत की स्थिति को कमजोर किया है।'
उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कथित आक्रमण शब्द का गलत इस्तेमाल (Manishankar Aiyar Statement Controversy) करने के लिए बिनाशर्त माफी मांगी है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मई 2020 की शुरुआत में लद्दाख में चीनी घुसपैठ हुई थी जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद यथास्थिति बिगड़ गई। हालांकि निवर्तमान पीएम ने 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट दे दी। इससे बातचीत के लिए हमारी स्थिति कमजोर हो गई। अब देपसांग और डेमचोक सहित 2000 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र भारतीय सैनिकों (Manishankar Aiyar Statement Controversy) की पहुंच से बाहर है।
भारत-चीन के बीच हुआ युद्ध
भारत और चीन के बीच अक्टूबर और नवंबर 1962 के बीच युद्ध हुआ था। उस दौरान चीनी सैनिकों ने मैकमोहन रेखा पार करके हमला किया था। तब अक्साई चीन क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था जो भारत का हिस्सा है। बता दें कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अक्टूबर 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। इसके बाद बयान (Manishankar Aiyar Statement Controversy) को लेकर बबाल शुरू हो गया था।
यह भी पढ़ें : 3 Dead in Fire एमपी के दतिया में कचरे के ढेर में लगी आग,तीन लोगों की मौत,एक बच्चा गंभीर