Cyclone Dana News: अगले 24 घंटों में उड़ीसा, बंगाल के तट पर पहुंचेगा ‘दाना’ तूफान, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 24-25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा जिसके चलते तटीय राज्यों में जमकर वर्षा हो सकती है।
cyclone dana news  अगले 24 घंटों में उड़ीसा  बंगाल के तट पर पहुंचेगा ‘दाना’ तूफान  मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और तूफान की चेतावनी

Cyclone Dana News: चक्रवाती तूफान जल्द ही उड़ीसा और पश्चिम बंगाल पहुंचने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24-25 अक्टूबर को यह इन राज्यों के तटों पर टकराएगा। ऐसे में दोनों पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तटीय क्षेत्रों में रहने वालों लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने में जुटा हुआ है।

भारतीय तटरक्षक बल और NDRF की टीमें भी हैं तैयार

भारतीय तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपनी टीमों तथा जहाजों को तैयार रहने के लिए कहा है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम से 16 घंटों के लिए सभी उड़ानों को भी बंद कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ और सेना के विमान उड़ान भर सके।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के तट पर पहुंचने के दौरान हवाओं की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है जिसकी वजह से तटीय इलाकों में जबरदस्त नुकसान होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में सरकार ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 24-25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana News) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा जिसके चलते तटीय राज्यों में जमकर वर्षा हो सकती है।

बंगाल में खराब हुआ मौसम

चक्रवाती तूफान के ठीक पहले पश्चिम बंगाल की तटीय इलाकों में गुरुवार सुबह से ही मौसम खराब हो रहा है। सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है जबकि अन्य स्थानों पर भी काले बादल छाए हुए हैं। वर्तमान में यहां पर 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जो बढ़कर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं।

कई एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें हुईं रद्द

लगातार खराब मौसम के चलते कोलकाता में कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने करीब 170 से अधिक एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी रेलवे ने भी शुक्रवार के लिए 68 उपनगररीय ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मौसम अधिक खराब होने पर आगे और भी अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

MP Weather News Today: फिर शुरू होगा एमपी में बारिश का दौर, अगले 72 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां

Tags :

.