Delhi Anti Sikh Riots: सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद, पहले से काट रहे उम्रकैद की सजा
Delhi Anti Sikh Riots नई दिल्ली: दिल्ली 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष जज कावेरी बावेजा ने सरस्वती विहार हिंसा मामले में सज्जन कुमार को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस केस से जुड़े मामले में सज्जन कुमार को दूसरी बार उम्रकैद की सजा हुई है। सज्जन कुमार इससे पहले दिल्ली कैंट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
...तो इसलिए नहीं दी गई मृत्युदंड की सजा
कोर्ट के फैसले पर एडवोकेट एचएस फुल्का ने कहा, "दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है - हत्या और घरों में आग लगाना (Anti Sikh Riots 1984)...फैसले में जज ने लिखा है कि सज्जन कुमार को मृत्युदंड नहीं दिया गया है, क्योंकि वह 80 साल के हैं और कई बीमारियों से पीड़ित हैं...जज ने अधिकतम संभव कारावास की सजा सुनाई है..."
#WATCH | Delhi | Delhi's Rouse Avenue court awards life sentence to Sajjan Kumar in the 1984 anti-Sikh riots case | Advocate HS Phoolka says, "Delhi's Rouse Avenue court has awarded life imprisonment to Sajjan Kumar in two cases - murder and setting houses on fire...In the… pic.twitter.com/RqoC8tG8SX
— ANI (@ANI) February 25, 2025
मौत की सज़ा से कम कुछ भी मंजूर नहीं- सिख नेता गुरलाद सिंह
सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिलने पर सिख नेता गुरलाद सिंह ने कहा है, "हमें मौत की सज़ा (Sajjan Kumar Sentenced to Life Imprisonment) से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। हम अदालत के फ़ैसले से खुश नहीं हैं। हम सरकार से अपील करेंगे कि वह उच्च न्यायालय में जाए और सज्जन कुमार के लिए मौत की सज़ा की घोषणा करे..."
#WATCH | Delhi: Sikh leader Gurlad Singh says, "We will not accept anything less than the death penalty. We are not happy with the verdict of the court. We will appeal to the govt to go to a higher court and announce death penalty for Sajjan Kumar..." https://t.co/2DU9Ktrl2e pic.twitter.com/TnB6e5JlIc
— ANI (@ANI) February 25, 2025
सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा?
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मैं एसआईटी गठित करने और मामले को फिर से खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। ये मामले 35 साल से बंद थे और सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, कमल नाथ जैसे लोग सीएम और सांसद के रूप में खुलेआम घूमते थे... हम मृत्युदंड की उम्मीद कर रहे थे। हम तय करेंगे कि हमें मृत्युदंड के लिए उच्च न्यायालय में अपील करनी है या नहीं... अब जगदीश टाइटलर और कमल नाथ अगले नंबर पर हैं।"
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "Sajjan Kumar has been awarded life imprisonment. I thank PM Modi and Union HM Amit Shah for constituting SIT and opening the case again. These cases were closed for 35 years and people like Sajjan Kumar, Jagdish Tytler, Kamal… https://t.co/2DU9Ktrl2e pic.twitter.com/Tm0QHCoQ0G
— ANI (@ANI) February 25, 2025
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके (Delhi Anti Sikh Riots) में 2 सिख जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़ा है। इस दौरान सिखों का नरसंहार हुआ था, साथ ही उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस और पीड़ितों ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की कैटेगरी में मानते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा देने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह ने की पीएम मोदी और बागेश्वर बाबा की तारीफ, यह है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM नरेंद्र मोदी, 'MP में निवेश के लिए यही समय, सही समय'