Delhi Chunav Result: भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत, केजरीवाल भी हारे

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल करने की ओर कदम बढ़ा रही है।
delhi chunav result  भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत  केजरीवाल भी हारे

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान पूर्ण होने के बाद आज वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा तीनों पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं। हालांकि दिल्ली की सत्ता इस बार किसे मिलने वाली है, इसका फैसला आज हो जाएगा। अभी तक आए अधिकतर एग्जिट पोल्स जहां भाजपा के आने की भविष्यवाणी कर रहे थे, वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कम से कम 50 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे हालांकि मतगणना शुरू होने के साथ ही उनके सारे दावे हवा में उड़ गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन चुनाव हार चुके हैं जबकि कई अन्य नेता भी हार की ओर अग्रसर हैं। मौजूदा सीएम आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही।

चुनाव हारे अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया, आतिशी ने बचाई लाज

मतगणना के रूझानों में लगातार पीछे चल रहे आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले थे लेकिन अब एक बार फिर वे पीछे हो गए। उसके बाद वे आगे नहीं आए और आखिरी राउंड में उन्हें प्रवेश वर्मा के सामने हार का मुंह देखना पड़ा। उनके साथ ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन सहित कई बड़े नेता चुनाव हार चुके हैं। यद्यपि दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना नतदीकी टक्कर में चुनाव जीत गई है। भाजपा के कपिल मिश्रा भी लगातार आगे चल रहे हैं। मुस्लिम बहुत ओखला सीट पर भी इस बार हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए भाजपा लगातार आगे चल रही है। अभी तक के रूझानों के अनुसार भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल चुका है। हालांकि आगे कोई फेरबदल होता है, जो अभी लगभग असंभव सा ही लग रहा है तो यह संभावना बदल भी सकती है।

भाजपा 46 सीटों पर हुई आगे, आप को 24 सीटों पर मिली बढ़त

मतगणना के साथ ही चुनावों के रूझान आने लगे हैं, हालांकि अभी यह शुरूआती रूझान हैं और कई राउंड्स की गिनती होना बाकी है। फिर भी कुछ हद तक आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी तक के रूझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 46 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि पिछले दो चुनावों में लगातार क्लीन स्वीप करने वाली आम आदमी पार्टी सिर्फ 24 सीटों पर बढ़त बनाए है। अभी तक की गिनती के अनुसार आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं।

शुरूआती रूझानों में कांटे की टक्कर, भाजपा ने अभी से बढ़त हासिल की

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आरंभ हो चुकी है। अभी मतगणना के शुरूआती दौर में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। हालांकि इसमें भी भाजपा को हल्की सी बढ़त मिली हुई है। भाजपा 30 और आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस भी एक सीट पर आगे चल रही है।

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा हैं पीछे

यदि बड़े नामों की बात की जाए तो शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना भी कालकाजी सीट पर पीछे चल रही है। हालांकि अभी यह शुरूआती काउंटिंग है, यदि यही स्थिति रही तो यह आम आदमी पार्टी के लिए एक जबरदस्त झटका होगा। परंतु अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा, संभव है आने वाले कुछ घंटों में स्थिति बदल जाए।

मतगणना हुई शुरू, पहले पोस्टल बैलेट्स की होगी गिनती

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मतगणना (Delhi Chunav Result) सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की जाएगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम खुलनी शुरू हो जाएंगी। पहले दौर की गिनती के बाद किस सीट पर कौन आगे या पीछे हैं, यह बताया जाएगा। आखिरी राउंड के बाद चुनाव आयोग द्वारा विजेता उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। अब देखना यह है कि क्या आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटेगी या कई दशकों से वनवास काट रही बीजेपी को बहुमत मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल

Delhi Chunav 2025: 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500 रुपए, भाजपा-कांग्रेस-आप में लगी बड़े-बड़े वादे करने की होड़

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी माफी

Tags :

.