मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Delhi Chunav Result: अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी ने बचाई खुद की सीट

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चल रही मतगणना में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों को हार का सामना करना पड़ा है।
01:07 PM Feb 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के दावे कर रही आम आदमी पार्टी के हालात बहुत बुरे हो चुके हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा मौजूदा सीएम आतिशी लंबे समय तक मतगणना में काफी पीछे चल रहे थे। आखिरी वक्त में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार चुके हैं। इनके अलावा भी आप पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की हार स्पष्ट नजर आ रही है।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे

चुनाव नतीजों के एक दिन पहले तक 50 सीटें जीतने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल को इस बार चुनावों में मायूसी हाथ लगी है। विधानसभा चुनावों के लिए चल रही मतगणना में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार चुके हैं। उन्हें भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है। संभवतया केजरीवाल तथा उनके सहयोगियों को चुनाव पूर्व ही एंटी इंकंबेंसी की आशंका थी, इसलिए उन्होंने न केवल सिसोदिया वरन कई अन्य नेताओं की भी सीट बदल दी थी। यह बात अलग है कि सीट बदलने के बाद भी केजरीवाल को चुनावों (Delhi Chunav Result) में हार का सामना करना पड़ रहा है।

आतिशी ने ऐन वक्त पर बदली बाजी

दोपहर तक हुई मतगणना के अनुसार केजरीवाल तथा मौजूदा सीएम आतिशी भी अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे थे। इनके अलावा भी अन्य कई दिग्गज नेता अभी हार की कगार पर हैं, यदि कोई चमत्कार नहीं होता है तो इन सभी नेताओं का हारना तय है। हालांकि अभी भी आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि स्थिति जितनी बुरी दिख रही है, उतनी बुरी नहीं रहेगी। हालांकि अंतिम समय पर आतिशी ने अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर जीत दर्ज कर ली है जबकि केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा।

लगातार दो बार बंपर बहुमत मिल रहा था आप को

लगातार दो बार चुनावों (Delhi Chunav Result) में क्लीन स्वीप करने और प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भी अरविंद केजरीवाल जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाए जिसका खामियाजा उन्हें इन चुनावों में भुगतना पड़ा। एक आम इंसान की शख्सियत अपना कर देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता तक पहुंचे अरविंद केजरीवाल नित नए विवादों के चलते चर्चा में रहे। शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार पर हमला बोल वह कुर्सी तक पहुंचे लेकिन दो बार स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी वे इसे बरकरार नहीं रख सके।

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav Result: मतगणना में BJP को मिला प्रचंड बहुमत, सिसोदिया चुनाव हारे, केजरीवाल सहित कई बड़े नेता पिछड़े

Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल

Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने

Tags :
Aam Admi PartyAI in ElectionArtificial IntelligenceArvind KejriwalAtishi MarlenaBJPdelhi chunav 2025delhi chunav natijeDelhi Chunav ResultDelhi ElectionDelhi newsdelhi vidhansabha chunavdelhi vidhansabha election 2025delhi vote countingElection commissionLadli Bahna YojanaManish Sisodiamp firstMP First Newsnext delhi CMPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article