Delhi Chunav Result: केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने दिल्ली को दी जीत की बधाई, जताया आभार

दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है।
delhi chunav result  केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने दिल्ली को दी जीत की बधाई  जताया आभार

Delhi Chunav Result: दिल्ली की जनता ने फिर एक बार बड़ा उलटफेर कर दिया है। लगातार दो बार प्रचंड बहुमत पाकर सत्ता का स्वाद चखने वाली आम आदमी पार्टी इस बार बहुमत से काफी दूर है वहीं भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे चुनाव में हार गए हैं। उनकी इस हार की चर्चा अब शुरू हो गई है। जंगपुरा विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार कर ली है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया। हम सभी ने कड़ी मेहनत की, लोगों ने भी हमारा समर्थन किया लेकिन मैं 600 वोटों से हारा हूं। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।

भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से बढ़ी मोदी की लोकप्रियता

आम आदमी पार्टी की खस्ता हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट हार गए हैं। केजरीवाल के साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट हार गए हैं। सिर्फ सीएम आतिशी अपनी सीट बचा पाईं। भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ गई है। अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav Result) में प्रवेश वर्मा ने हराया है। जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। प्रवेश वर्मा ने जीत के बाद ट्वीट किया, "जय श्री राम।"

दिल्लीवासियों को दी जीत की बधाई

प्रवेश वर्मा ने जीत की बधाई देते हुए लिखा, "अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है। मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी , गृहमंत्री श्री @AmitShah जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं। दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई!"

पीएम मोदी आज शाम करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav Result) में आप पार्टी को बुरी तरह हराते हुए बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। दिल्ली चुनाव परिणाम में बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज देर शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस में संबोधित करेंगे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 7 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी दफ्तर जाएंगे। वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिल्ली के सभी 7 सांसद मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav: दिल्ली जीत पर बोले सीएम मोहन यादव, “कीचड़ में कमल खिल रहा है”

Delhi Chunav Result: अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी ने बचाई खुद की सीट

Delhi Chunav Result: भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत, केजरीवाल भी हारे

Tags :

.