मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Delhi NCR Earthquake: सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, PM नरेंद्र मोदी की जनता से खास अपील

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (17 फरवरी) सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों का कहना है कि भूकंप के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। भूकंप के झटके महसूस...
09:49 AM Feb 17, 2025 IST | Amit Jha

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (17 फरवरी) सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों का कहना है कि भूकंप के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग सहम गए थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों के अंदर जोरदार कंपन भी महसूस हुआ। आनन-फानन में लोग घर से बाहर निकलने लगे।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

बता दें कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर धौला कुआं के दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास बताया गया है। यह अरावली की पहाड़ियों के क्षेत्र का हिस्सा है। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में 2 से 3 साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस होते हैं। इसी क्षेत्र में जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे हलचल हुई है। माना जा रहा है कि जमीन के नीचे प्लेटों की हलचल के चलते लोगों को तेज (Delhi NCR Earthquake) आवाज सुनाई दी। दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है। यही वजह है कि यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा बना रहता है।

PM नरेंद्र मोदी की अपील

भूकंप के झटके से दिल्ली-एनसीआर में अभी भी लोग सहमे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों से खास अपील (PM Narendra Modi on Earthquake) करते हुए कहा है, "दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।"

दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही बिहार में भी भूकंप के झटके (Earthquake in Siwan Bihar) महसूस किए गए हैं। सोमवार (17 फरवरी) सुबह 08:02 बजे बिहार के सीवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह धरती हिलने पर लोग सहम गए। सीवान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई है। फिलहाल भूकंप से बिहार में जनहानि की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: Narmadapuram News: कांग्रेस विधायक बोले, ‘संविधान पर खतरा मंडराया तो खून की नदियां बहा देंगे’

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2025: CM मोहन यादव बोले- उद्यमियों के स्वागत के लिए देश की सबसे स्वच्छ राजधानी पूरी तरह से तैयार

Tags :
4 Magnitude EarthquakeDelhi NCR EarthquakeDhaula KuanDhaula Kuan DelhiEarthquake Dhaula KuanEarthquake in DelhiEarthquake in SiwanPM Narendra ModiPM Narendra Modi on Earthquakeदिल्ली एनसीआर में भूकंपदिल्ली में भूकंपदिल्ली में भूकंप के झटकेबिहार में भूकंप के झटकेसीवान में भूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article