Haryana- JK Election Results 2024: रुझानों में हरियाणा में BJP और JK में NC को बहुमत

Haryana- JK Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। हरियाणा के सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। हरियाणा में सुबह से रुझानों में...
haryana  jk election results 2024  रुझानों में हरियाणा में bjp और jk में nc को बहुमत

Haryana- JK Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। हरियाणा के सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। हरियाणा में सुबह से रुझानों में उलटफेर के बीच एक बार फिर से सत्ताधारी बीजेपी (Haryana Election Results 2024 ) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू कश्मीर के भी सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। रुझान के अनुसार कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है।

हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीट

बता दें कि, हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर दोनों ही राज्यों में 90-90 विधानसभा सीटों मतदान हुआ था। सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में जबकि हरियाणा में एक ही फेज में वोटिंग हुई थी। रुझानों में उलटफेर के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी को बहुमत (Haryana- JK Election Results 2024) मिलता दिख रहा है।

हरियाणा रुझान पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

हरियाणा में सुबह 8 बजे से ही भारी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। रुझानों में सूबे में बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है। वहीं, रुझानों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आंकड़ा अपडेट नहीं किया जा रहा है।

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, एग्जिट पोल में प्रदेश में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार साल 2014 में चुनाव हुआ था। ऐसे में इस बार जम्मू-कश्मीर चुनाव कई मायनों में खास है। मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Agar Malwa Garba: आखिर ऐसा क्या हुआ कि गरबा करने तलवार लेकर पहुंचीं महिलाएं, यहां जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी! देश की आजादी वाले विवादित बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Tags :

.