Helicopter Crash: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 2 पायलटों सहित तीन की मौके पर ही मौत
Helicopter Crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं। हेलिकॉप्टर ने सुबह 7.30 बजे पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें आग लग गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हेलिकॉप्टर में बैठे पायलटों को बचने का अवसर नहीं मिला और एक इंजीनियर सहित दोनों पायलट मौके पर ही मौत का शिकार बन गए।
पुलिस ने दी यह जानकारी
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त (सीपी) ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर बिग्रेड तथा स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर दो एंबुलेंस और चार दमकल वाहन भी बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
हाल ही 24 अगस्त को भी पुणे में ही एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash in Pune) हो गया था। यह हेलिकॉप्टर मुंबई के जुहू से उड़ान भर कर हैदराबाद की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना में पायलट सहित कुल चार लोग घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:
Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?