Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मुंबई मेल के डिब्बे पटरी से उतरे
Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा सामने आया है। हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन डिरेल होने से 6 यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे मेडिकल की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा
जानकारी के अनुसार, हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन डिरेल होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि यहीं पर 2 दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन अभी ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में हावड़ा मुंबई मेल पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।
हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
वहीं, रेल डिरेल होने पर भारतीय रेलवे का कहना है, "ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास, राजखरसवान पश्चिम आउटर और चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबांबू के बीच सुबह करीब 3:45 बजे पटरी से उतर गई। एआरएमई स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ मौके पर मौजूद हैं। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है।"
हेल्पलाइन नंबर जारी
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए लिए पटना से NDRF की टीम भेजी गई है। रेल हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
चक्रधरपुर के लिए- 06587238072
टाटानगर के लिए- 06572290324
राउरकेला के लिए- 06612501072, 06612500244
हावड़ा के लिए- 9433357920, 03326382217 इन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में महिला की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का अंदेशा!