मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hyderabad Murder Case: पत्नी की हत्या कर शव के टुकडे़ किए फिर 3 दिन तक कुकर में उबाले, आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाला हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े किए और फिर उन्हें कुकर में उबाल दिया।
12:47 PM Jan 23, 2025 IST | Sunil Sharma

Hyderabad Murder Case: हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाला हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े किए और फिर उन्हें कुकर में उबाल दिया। शव के टुकड़ों को कुकर में उबालने के बाद उन्हें झील में फेंक दिया। पुलिस ने मृतका के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेना में काम कर चुका है तथा रिटायरमेंट के बाद से फिलहाल DRDO में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है। उसका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था।

मृतका के माता-पिता ने दर्ज कराई थी पुलिस में शिकायत

हाल ही 18 जनवरी को 35 वर्षीय पुट्टावेंकट माधवी के माता-पिता ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि माधवी के पति गुरुमूर्ति से भी पूछताछ की गई लेकिन उसने सही जवाब नहीं दिया जिस पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामला दर्ज कर गुरुमूर्ति को मीरपेट पुलिस थाने लेकर आई जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की।

हत्या के बाद शव के टुकड़े कर 3 दिन तक कुकर में उबाले

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या (Hyderabad Murder Case) कर दी। पड़ौसियों को शव की बदबू न आए इसलिए उसने अपने बाथरूम में ले जाकर शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उसके बाद उन्हें कुकर में उन टुकड़ों को उबाला। अंत में मांस से हड्डियों को अलग कर मूसल से पीस दिया और फिर उबाला। इस तरह लगातार तीन दिनों तक मांस और हड्डिुयों को उबालने और पीसने के बाद उसने उन्हें एक बैग में पैक कर निकट की झील में फेंक दिया। पुलिस झील में मृतका के अवशेषों की तलाश कर रही थी। इसके लिए खास टीमों और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया हत्या का मामला

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुमूर्ति और माधवी ने 13 वर्ष पूर्व विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी हैं जो हत्या के दिन अपनी बुआ के घर गए हुए थे। गुरुमूर्ति ने पत्नी की हत्या कर उसके लापता होने का नाटक कर उसके माता-पिता को सूचना दी। अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था, माना जा रहा है कि ऐसे ही किसी विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या (Hyderabad Murder Case) कर दी होगी। फिलहाल लाश बरामद नहीं होने और हत्या का साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस इसे गुमशुदा मानकर तलाश कर रही है।जैसे ही आगे कोई प्रुफ मिलता है, मामले को हत्या में बदल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Balaghat Crime News: मुर्गी के लिए भाई ने बहन के गले पर चला दी कुल्हाड़ी, हुई मौत

Indore Crime News: ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी!, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Tags :
crime against womanCrime Newshyderabad murder casehyderabad newshyderabad police casemp firstMP First Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article