मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Satta Bazar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर सट्टा मार्केट की बड़ी भविष्यवाणी, भाजपा की हुई मौज

Indore Satta Bazar: इंदौर। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही सबकी नजरें राज्य में बनने वाली नई सरकार पर टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां लोग अपनी-अपनी पार्टियों की जीत चाहते हैं वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल्स...
05:57 PM Oct 06, 2024 IST | MP First

Indore Satta Bazar: इंदौर। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही सबकी नजरें राज्य में बनने वाली नई सरकार पर टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां लोग अपनी-अपनी पार्टियों की जीत चाहते हैं वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल्स तथा अलग-अलग सर्वे में राज्य में बनने वाली सरकार की भविष्यवाणी की गई है। राजनीतिक विश्लेषक भी अपने-अपने हिसाब से राय दे रहे हैं।

इंदौर सट्टा बाजार ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बताया आगे

इन सबसे अलग, इन चुनावों पर सट्टा बाजार ने भी अपनी राय देना शुरू कर दिया है। देश के सबसे प्रसिद्ध फलौदी सट्टा मार्केट और इंदौर सट्टा बाजार ने भी इन विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। सट्टा बाजार में भाजपा पर ढाई से तीन रुपए का भाव चल रहा है। सट्टा इंदौर सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा घाटी में बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी।

नेशनल कांफ्रेस को आगे और पीडीपी को पीछे बताया इंदौर सट्टा बाजार ने

मार्केट में चल रही खबरों के अनुसार नेशनल कांफ्रेस पर मुस्लिम मतदाताओं ने भरोसा जताया है। इसके अलावा पार्टी ने पिछले दस वर्षों में अपनी छवि सुधारने के लिए काफी मेहनत की है। ऐसे में नेशनल कांफ्रेस पर Indore Satta Bazar ने 5 से 10 रुपए तक का भाव लगाया है। इसके विपरीत महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी पर लोगों के घटते विश्वास के चलते कम सीटें जीतने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर ये हैं फलौदी और इंदौर सट्टा बाजार की राय

राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार और एमपी के इंदौर सट्टा बाजार दोनों इस बात पर कायम है कि इस बार जम्मू-कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी। हालांकि सरकार बनाने पर कुछ संशय है, क्योंकि बाकी सभी पार्टियां महागठबंधन बनाकर राज्य में सरकार बना सकती हैं। यह एक ऐसी बात है जो भाजपा के पक्ष में है। एक तरफ सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा को पीछे दिखाया गया है तो सट्टा बाजार में भाजपा को बढ़त मिली है।

यह भी पढ़ें:

Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Results: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को मिली खुशखबरी

MP Sahakari Bank: सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Tags :
falodi satta bazarharyana chunav exit poll 2024Haryana Exit pollsHaryana vidhansabha chunav exit pollsIndore satta bazarIndore satta bazar predictionjammu kashmir election newsjammu kashmir exit poll 2024Jammu kashmir vidhansabha chunav satta bazar predictionmp firstMP First Newssatta bazar predicionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़जम्मू और कश्मीर एग्जिट पोल 2024 रिजल्टजम्मू और कश्मीर चुनाव एग्जिट पोल 2024जम्मू कश्मीर चुनाव 2024विधानसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोलहरियाणा चुनाव एग्जिट पोल 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article