International Yoga Day 2024: योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- योग टूरिज्म का नया ट्रेंड, विश्व के नेता अब करते हैं बातें

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया। योग दिवस के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी...
international yoga day 2024  योग दिवस पर बोले पीएम मोदी  योग टूरिज्म का नया ट्रेंड  विश्व के नेता अब करते हैं बातें

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया। योग दिवस के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर योग-साधना की भूमि है। योग केवल विद्या ही नहीं है, बल्कि विज्ञान है। दुनिया के नेता आज योग की बात करते हैं। योग को लेकर पुरानी धारणाएं अब बदल रही हैं।

'योग से मिलती है शक्ति'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "योग दिवस पर मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य प्राप्त है। योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं। योग पर अब रिसर्च हो रही है।"

'विश्व के नेता अब करते हैं योग की बातें'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, "मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, विश्व के नेता अब योग की बातें करते हैं। जिसे जब भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है। आज ऑथेंटिक योग सीखने के लिए दुनियाभर से लोग भारत आते हैं। दुनियाभर में लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है। योग करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। योग अब लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।

'योग टूरिज्म का नया ट्रेंड'

योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दुनिया नई इकोनॉमी को आगे बढ़ते हुए देख रही है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक योग के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बाजार में योग से जुड़े एक से बढ़कर एक परिधान मिल रहे हैं। कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए योग सेशन चला रही हैं। फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर भी रख रहे हैं। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड (International Yoga Day 2024) बन गया है। योग से अब रोजगार के नए-नए अवसर भी मिल रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: International Yoga Day MP: योग दिवस पर मध्य प्रदेश सीएम बोले-‘योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव’

ये भी पढ़ें: ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना, सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार

Tags :

.