मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ISRO ने गाड़े सफलता के झंड़े, SpaDeX Mission की सफलतापूर्वक डॉकिंग के बाद अब चंद्रमा पर जमाई नजर

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने अपने महत्वाकांक्षी मिशन स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX Mission) के तहत सैटेलाइट्स की डॉकिंग करने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
04:00 PM Jan 16, 2025 IST | Sunil Sharma

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने अपने महत्वाकांक्षी मिशन स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX Mission) के तहत सैटेलाइट्स की डॉकिंग करने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अमरीका, रुस और चीन के बाद ऐसा करने वाले भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिसके पास यह तकनीक है। इस तकनीक को हासिल करने के बाद अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।

X पर ट्वीट कर ISRO ने दी जानकारी

सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट करते हुए इसरो ने इस बात की जानकारी दी है। इसरो ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इसरो ने SpaDeX मिशन में ऐतिहासिक डॉकिंग में सफलता हासिल कर ली है।”

क्या है SpaDeX Mission में डॉकिंग

इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन (SpaDeX Mission) मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। इसके तहत दो अंतरिक्ष यान के जरिए सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा गया था। इन्हें 12 जनवरी को तीन मीटर की दूरी पर लाया गया और इसके बाद सैटेलाइड्स को डॉक करने के प्रयोग में उन्हें आज सुरक्षित रूप से मिशन को पूरा कर लिया गया। डॉकिंग विंडो 20 जनवरी को बंद हो जाएगी और अगली बार 25 मार्च को ओपन होगी। SpaDeX मिशन के चेजर सैटेलाइट में फिलहाल लगभग 4.5 किलोग्राम प्रोपेलेंट है जिसकी सहायता से दो बार डॉकिंग और अनडॉकिंग करवाई जा सकेगी।

2040 तक भारत स्थापित करेगा अंतरिक्ष में क्रू स्पेस स्टेशन

भारतीय स्पेस एजेंसी 2040 तक चंद्रमा की कक्षा में एक क्रू स्पेस स्टेशन (SpaDeX Mission) स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि इसके पहले 2028 तक भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से सैंपल-रिटर्न का महत्वाकांक्षी मिशन भी पूरा करने की योजना पर काम कर रहा है। इन मिशन्स के अलावा भारत शुक्र ग्रह पर भी एक यान भेजने की योजना पर काम कर रहा है जो वहां के वातावरण का अध्ययन करेगा।

यह भी पढ़ें:

HMPV Cases in India: भारत में पांव पसार रहा चीन का खतरनाक वायरस HMPV, इन राज्यों में सामने आए मामले, बरतें ये सावधानी

Gwalior Scindia School: स्कूल स्टूडेंट ने बनाया ऐसा ड्रोन, 80 किलो के व्यक्ति को लेकर हवा में उड़ सकता है

Betul’s Hi-Tech Garden : बैतूल की हाई-टेक बगिया, हर पेड़ पर QR कोड़ स्टीकर, स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

Tags :
india newsIndia space agencyISROISRO NEWSmp firstMP First NewsSpaDeX Missionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article