मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

जयपुर गैस टैंकर हादसा: 40 से ज्यादा वाहन बने आग का गोला, विचलित कर देने वाली तस्वीरें...

Jaipur LPG Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया। जयपुर के पास स्थित भांकरोटा में एक गैस से भरे टैंकर (Jaipur LPG Tanker Blast) में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। यह...
05:25 PM Dec 20, 2024 IST | Akbar Mansuri

Jaipur LPG Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया। जयपुर के पास स्थित भांकरोटा में एक गैस से भरे टैंकर (Jaipur LPG Tanker Blast) में आग लगने से ब्लास्ट हो गया। यह हादसा इतना भयावह रहा कि लोगों को जलते हुए दौड़कर घटनास्थल से भागकर जान बचानी पड़ी। लेकिन इस बीच इस आगजनी में कई लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

40 से ज्यादा वाहन बने आग का गोला:

बता दें सुबह साढ़े पांच बजे भारत पेट्रोलियम का एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद गैस का रिसाव तेज़ी से हुआ और जब गैस ने आग पकड़ी, तो हाईवे पर खड़े 40 से ज्यादा वाहन इसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसों और सवारी वाहनों में बैठे लोग जिंदा जल गए। इसके अलावा राजसमंद से जयपुर आ रही एक बस भी आग की चपेट में आ गई, और महज़ कुछ ही मिनटों में आग ने कई किलोमीटर तक तबाही मचा दी।

विचलित कर देने वाली तस्वीरें...

बता दें यह घटना जब हुई तब इतना उजाला नहीं था। लेकिन जैसे-जैसे सूरज का उजाला हुआ वैसे-वैसे तस्वीरें बड़ी भयावह नज़र आ रही थी। जगह-जगह आग से सुलगती गाड़ियां इस भीषण हादसे को बता रही थी। इस भयानक हादसे ने पूरे राज्य को हिला दिया है। स बड़े हादसे के कारण जयपुर के कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। अजमेर से आने वाले वाहनों को रिंग रोड से बाहर निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भांकरोटा और एसएमएस अस्पताल का दौरा किया।

टैंकर में अचानक कैसे लगी आग..?

अजमेर हाई- वे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस एक्सपर्ट की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि केमिकल टैंकर में आग के क्या कारण रहे। इस बीच प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि यह भयानक हादसा एक मामूली टक्कर के बाद हुआ। हालांकि हादसे के कारणों की वास्तविक हकीकत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Tags :
Ashok GehlotBhajan Lal Sharmachemical trucksGajendra Singh Khimsarjaipur ajmer highwayJaipur LPG TankerJaipur LPG Tanker Blasttruck accident

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article