Jammu Kashmir Vidhansabha Chunav Dates: जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
Jammu Kashmir Vidhansabha Chunav Dates: भोपाल। चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार के सामने शांति एवं सुरक्षा के साथ चुनाव संपन्न करवाना बहुत बड़ी चुनौती है।
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे चुनाव
वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर इसे केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। उस समय यहां पर 87 विधानसभा सीटें थी जो परिसीमन के बाद बढ़कर 90 हो गई हैं। जम्मू में 43 एवं कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें हैं। पीओके के लिए 24 सीटें रिजर्व रखी गई है। परिसीमन के दौरान जम्मू में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ी है जबकि कश्मीर के कूपवाडा में भी एक सीट बढ़ाई गई है। हरियाणा में भी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं।
जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता
प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों को लेकर जनता में विशेष उत्सुकता है। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख वोटर्स हैं जिनमें से 20 लाख से अधिक युवा हैं। ये सभी आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां पर 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
हरियाणा में एक तो जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा जबकि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में चुनाव 18 सितंबर, 25 सिंतबर तथा एक अक्टूबर को कराए जाएंगे। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
इसी तरह हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। नतीजा भी 4 अक्टूबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। इन दोनों राज्यों के साथ देश की कई अन्य स्थानों पर भी उपचुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें:
Monkeypox symptoms: जिस मंकी पॉक्स संक्रमण ने उड़ा दी है WHO की नींद, जानिए उसके लक्षण और कारण