मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jammu Terrorist Attack: कुलगाम में रिटायर्ड फौजी के परिवार पर आतंकी हमला, तीन घायल

कुलगाम के बेहिबाग इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सैनिक मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और बेटी पर आतंकियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
03:48 PM Feb 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Jammu Terrorist Attack: कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक बार फिर निर्दोषों को निशाना बनाया है। इस बार आतंकवादियों ने एक रिटायर्ड फौजी के परिवार को अपना शिकार बनाया। कुलगाम के बेहिबाग इलाके में रहने वाले रिटायर्ड सैनिक मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और बेटी पर आतंकियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आतंकी हमले में घायल रिटायर्ड फौजी का इलाज जारी

हमले के तुरंत बाद घायल रिटायर्ड सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी देखभाल कर रही है, और फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर आतंकी हमले (Jammu Terrorist Attack) की संभावनाएं बढ़ी हैं।

सुरक्षा बलों ने शुरू की आतंकियों की तलाश

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह हमला आतंकियों द्वारा जानबूझकर किया गया था, ताकि रिटायर्ड फौजी के परिवार को निशाना बनाया जा सके। जम्मू-कश्मीर में रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं, जो कश्मीर के आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के खिलाफ किए गए कायराना हमलों का हिस्सा हैं।

क्या यह हमला जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद का संकेत है?

इस हमले ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं। रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों पर इस तरह के हमले (Jammu Terrorist Attack) यह साबित करते हैं कि आतंकवादियों के इरादे अब और भी खतरनाक हो गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षा बलों को इस खतरे से निपटने के लिए और भी मजबूत कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

MP Bajrang Dal: देवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

MP Budget 2025: सीएम ने बजट को बताया कल्याणकारी तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार का बजट है”

Tags :
Jammu kashmir attackJammu Kashmir NewsJammu Terrorist attackmp firstMP First Newsterrorist attack in JammuTerrorist Attack in Kashmirterrorist attack in kulgalonएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article