Wayanad Landslide Latest News: वायनाड में अब तक 308 की मौत, सैंकड़ों अभी भी लापता, 1300 लोगों की टीमें बचाव कार्य में जुटी

Kerala Wayanad Landslide Latest News: तिरुअनंतपुरम। केरल के वायनाड में भूस्खलन में हताहतों की तलाश का आज छठा दिन है। वायनाड जिला कलेक्टर मेघाश्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा में फंसे हुए लोगों को बचाने...
wayanad landslide latest news  वायनाड में अब तक 308 की मौत  सैंकड़ों अभी भी लापता  1300 लोगों की टीमें बचाव कार्य में जुटी

Kerala Wayanad Landslide Latest News: तिरुअनंतपुरम। केरल के वायनाड में भूस्खलन में हताहतों की तलाश का आज छठा दिन है। वायनाड जिला कलेक्टर मेघाश्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। आज भी 1300 से अधिक सुरक्षा बलों को ऑपरेशन में तैनात किया गया है जो खोज और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

अब तक 300 से अधिक की हुई मृत्यु

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायनाड भूस्खलन आपदा (Kerala Wayanad Landslide Latest News) में शुक्रवार तक 308 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार द्वारा दी गई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अभी तक 215 शव एवं 143 शरीर के अंग बरामद किए जा चुके है। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं जबकि बाकी शवों में 98 पुरुष एवं 87 महिलाएं हैं। अब तक मिले शवों में से 148 शवों की पहचान हो चुकी है जबकि 212 शवों को पोस्टमॉर्टम किया हो चुका है।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने शुरू की गश्त

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाकों में जहां पर भूस्खलन का सर्वाधिक प्रभाव है, वहां पर पुलिस की रात्रि गश्त शुरू कर दी गई है। पीड़ितों के घरों तथा प्रतिष्ठानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय वायुसेना भी जुटी राहत कार्य में, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने भी दी 3 करोड़ की मदद

इंडियन आर्मी भी भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों में जुटी हुई है। भारतीय सेना, वायु सेना और तटरक्षक बलों ने अपनी बचाव टुकड़ियों को खोज और बचाव कार्य के लिए लगाया हुआ है। इस बीच साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों के लिए तीन करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।

क्षतिग्रस्त स्कूल भवन बनवाने की भी घोषणा की

मोहनलाल 122 इंफेंट्री बटालियन में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। उन्होंने अपनी बटालियन के साथ मिलकर मुंदक्कई में एक स्कूल का पुनर्निर्माण कराने की भी घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इस संबंध में एक पोस्ट की। इसमें लिखा, 'मेरी 122 इन्फेंट्री बटालियन, टीए मद्रास के सैनिकों और बचाव दल के साहसी प्रयासों को देखना बहुत ही भावुक करने वाला था। उनका निस्वार्थ समर्पण आशा की किरण जगाता है। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत होकर उभरेंगे।

यह भी पढ़ें:

India and USA: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर व्हाइट हाउस ने बोलने से किया इनकार, अमेरिकी एनएसए भारत दौरे पर

Paris Olympics की सुरक्षा करेगी India की K9 Team

Lung Cancer in Indians: पश्चिमी देशों की तुलना में नॉन-स्मोकर भारतीयों को पहले होता है लंग कैंसर, लांसेट में हुआ खुलासा

Tags :

.