मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Panna Hira Khadan: किसान और उसके 4 साथियों की चमकी किस्मत, खेत में मिले लाखों के हीरे

पन्ना जिले की धरा देश- दुनिया में अपनी बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर अब हालात ऐसे हैं कि हीरों की नगरी पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकलने लगे हैं।
10:39 AM Dec 28, 2024 IST | MP First

Panna Hira Khadan: पन्ना। पन्ना जिले की धरा देश- दुनिया में अपनी बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर अब हालात ऐसे हैं कि हीरों की नगरी पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकलने लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है। शुक्रवार को रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को रमखिरिया निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले हैं। दोनों हीरों की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई गई है।

किसान और उसके साथियों को मिले दो हीरे

रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे तथा उसके चार साथियों को दो चमचमाते हुए हीरे मिले हैं। हीरा मिलने से वह और उनके सभी साथियों को बहुत खुशी है। दुबे ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में यह पैसा खर्च करेंगे।

एक साल की मेहनत के बाद अब मिली सफलता

किसान ने बताया कि वह साल भर से अधिक समय से हीरों (Panna Hira Khadan) की तलाश कर रहे थे। अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। हीरा निरीक्षका नूतन जैन ने बताया कि ये हीरे कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं। इनका वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट व 0.90 सेंट है। इन दोनों हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा। इन दोनों हीरों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पहले भी कई लोगों को मिल चुके हैं लाखों के हीरे

आपको बता दें कि पन्ना की हीरा खदानों (Panna Hira Khadan) में पहले भी कई लोगों की किस्मत बदल चुकी है। हाल ही नवंबर माह में एक युवक और युवती को यहां पर करीब 15 लाख रुपए की कीमत के हीरे मिले थे। इसके अलावा एक किसान और उसके साथियों को यहां 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला था जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए थी।

यह भी पढ़ें:

Panna Diamond Mines: पन्ना में फिर चमकी युवक-युवती की किस्मत, 15 लाख के हीरे मिले

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

Panna Diamond News: मजदूर को खदान से मिला चमचमाता हीरा, एक झटके में बदल गई किस्मत

Tags :
diamond minesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Diamond minesmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanna city newspanna diamond auctionPanna Diamond MinesPanna Newsyouth found diamondsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article