मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को हत्या से पहले किया गया था बुरी तरह टॉर्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। मृतका डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें उसके...
01:09 PM Aug 13, 2024 IST | Sunil Sharma

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। मृतका डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें उसके साथ की गई नृशंसता और दरिदंगी का पता चलता है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले (Kolkata Doctor Murder Case) का आरोपी संजय रॉय एक ट्रेंड बॉक्सर है और उसने महिला डॉक्टर की हत्या करने से पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी।

पुलिस ने बताया कि संजय ने डॉक्टर के चेहरे पर इतना जोर से मारा था कि उसके चश्मे का शीशा टूटकर आंख में घुस गए जिसकी वजह से आंखों से भी ब्लीडिंग हो रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मृतक डॉक्टर को बुरी तरह टॉर्चर किया गया था। उसके चेहरे से लेकर पैर तक चोटों के निशान थे।

गला घोंटकर की गई थी हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला डॉक्टर के साथ यह घटना (Kolkata Doctor Murder Case) 9 अगस्त को सुबह लगभग 3 से 5 बजे के बीच हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर भी भयावह चोटों की पुष्टि हुई है। ट्रेनी डॉक्टर के पेट, होंठ, अंगुलियां तथा बायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। सूत्रों ने बताया कि उसकी हत्या के पहले उसके मुंह तथा नाक को कवर कर दिया गया था जिसकी वजह से उसकी श्वांस घुट गई। साथ ही उसके चेहरे और सिर को भी दीवार अथवा फर्श पर बुरी तरह से पटका गया था ताकि वह चिल्ला न सकें।

ट्रेनी डॉक्टर ने बचने के लिए किया था आरोपी से जबरदस्त संघर्ष

क्राइम सीन पर पुलिस को इस तरह के संकेत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि मृतका डॉक्टर ने मरने से पहले आरोपी संजय राय से बचने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया था। माना जा रहा है कि पहले उसकी हत्या की गई थी, उसके बाद उसके शव के साथ रेप किया गया। पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप के आरोपी को सीसीटीवी फुटेज से पहचाना गया था। बाद में खोजबीन पर पता चला कि वह सिविल वॉलेन्टियर के रूप में काम करता है। इसी वजह से उसका अस्पताल में आना-जाना था। माना जा रहा है कि वह महिला डॉक्टर के रूम में चुपके से घुसा और घटना के बाद शांतिपूर्वक वहां से निकल गया।

पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर अब तक जो जांच-पड़ताल की है, उसमें सामने आया है कि आरोपी का पिछला रिकॉर्ड भी बहुत खराब है। उसकी पूर्व पत्नी ने भी उसके खिलाफ दरिदंगी का केस दर्ज करवा रखा है। घटना वाले दिन भी वह अपने एक दोस्त के साथ रेड लाईट इलाके में गया था हालांकि बाद में वह अस्पताल लौटा और इस वारदात को अंजाम दिया।

सीबीआई को केस सौंपेगी सरकार

इस पूरे मामले को लेकर देश भर के डॉक्टर और नर्सेज ने स्ट्राईक की हुई है। उनका कहना है कि असुरक्षा के माहौल के बीच काम नहीं किया जा सकता है। साथ ही वे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा भी देने की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिए हैं कि यदि रविवार तक पुलिस इस मामले में जांच की दिशा में कोई उल्लेखनीय तरक्की नहीं कर पाती है तो यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई का केस सुलझाने का रिकॉर्ड खराब है।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Tags :
female doctor murder casefemale doctor rape casekolkata crime newsKolkata Doctor Murder CaseKolkata doctor rape and murderKolkata hospital officialsKolkata PoliceRG Kar Hospitaltrainee doctor murdertrainee doctor suicidewest bengal crime news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article