मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kolkata Nabbana Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों ने खिसकाई ब्रिज पर लगी लोहे की दीवार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे

Kolkata Nabbana Protest:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए 'नबन्ना अभियान' शुरू करने की घोषणा...
12:44 PM Aug 27, 2024 IST | MP First

Kolkata Nabbana Protest:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए 'नबन्ना अभियान' शुरू करने की घोषणा की। हालांकि पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। हाथ में तिरंगा लेकर आगे बढ़ते प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से पानी की बौछार करने सहित आंसू गैस के गोली भी दागे हैं। पुलिस द्वारा ब्रिज पर खड़ी की गई लोहे की दीवार को भी छात्रों ने खींचकर हटा दिया है। पुलिस ने आनन-फानन में कुछ छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

क्या है 'नबन्ना अभियान' (Nabbana Protest)

ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस की जांच और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया है जिसका नाम 'नबन्ना अभियान' रखा गया है। उल्लेखनीय है कि नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है जहां से पूरे राज्य का प्रशासन चलता है। इसलिए विरोध अभियान का नाम नबन्ना अभियान रखा गया है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। यहां पर हावड़ा ब्रिज को सील करते हुए उस पर लोहे की दीवार भी बनाई गई थी, साथ ही उस पर को चढ़ न सके इसलिए उसे मोबिल से चिकना किया गया था, परन्तु छात्रों के हुजूम ने इसे भी हटा दिया है।

कोलकाता पुलिस ने विरोध को बताया अवैध, भाजपा ने किया समर्थन

कोलकाता पुलिस ने इस पूरे विरोध पर बोलते हुए कहा है कि नबन्ना अभियान (Nabbana Protest )पूरी तरह से अवैध है और इसके लिए इजाजत नहीं ली गई है। पुलिस ने इसके पीछे किसी तरह की हिंसक साजिश होने का भी दावा किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की बात कही है। इस विरोध को पश्चिमबंगा छात्र समाज ने आयोजित किया है। टीएमसी ने इसे किसी बड़ी घटना की प्रीप्लानिंग बताते हुए आलोचना की है।

कोलकाता बना पुलिस छावनी

सरकार ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए कोलकाता की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। पूरे शहर में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बैरिकेड लगाकर रास्ते रोके गए हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच भी पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है।

दिल्ली फॉर्मूले से रोकेंगे प्रदर्शनकारियों को

कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली फॉर्मूला अपनाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन रोकने के लिए दिल्ली में लोहे की एक दीवार खड़ी कर दी गई थी। नबन्ना अभियान (Kolkata Nabbana Protest) को रोकने के लिए ठीक उसी तरह की एक दीवार हावड़ा ब्रिज पर भी बनाई जा रही है ताकि प्रदर्शनकारी आगे न बढ़ सकें। इसके अलावा भी सभी तरह के ऐहतियातन उपाय आजमाएं जा रहे हैं।

छात्रों की हैं ये 3 मांगें

नबन्ना अभियान की शुरूआत के पीछे तीन छात्र हैं। ये रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी हैं। अपने बारे में बताते हुए वे तीनों कहते हैं कि हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें। विरोध आयोजित करने वाले छात्रों ने अपनी 3 मांगे बताई हैं, इनमें (1) अभया के लिए न्याय, (2) अपराधी के लिए मौत की सजा तथा (3) ममता बनर्जी सरकार का इस्तीफा हैं।

नबन्ना भवन के बाहर होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी

छात्रों द्वारा शुरु किए गए नबन्ना अभियान को देखते हुए नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस तथा हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। साथ ही वहां पर अधिकारियों को हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौके पर वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Case Explainer: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी वहशियाना हरकत, पैर तोड़े, सिर फोड़ा, ऐसे कराया गया चुप

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी", डॉक्टरों से काम पर लौटने को भी कहा

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को हत्या से पहले किया गया था बुरी तरह टॉर्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Tags :
Kolkata Nabbana Protestkolkata rape scandalKolkata Rape-Murder CaseMamta banerjeemp firstMP First NewsNabbana Protestwest bengal crime newswest bengal newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article