Lal Krishna Advani Health Update: लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती
Lal Krishna Advani Health Update नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर शाम 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं।
लाल कृष्ण आडवाणी हेल्थ अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास को फोन किया। लालकृष्ण आडवाणी की सेहत को लेकर एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आडवाणी की तबीयत अभी स्थिर है, उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने AIIMS परिसर के गेट पर और प्राइवेट वार्ड के गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
क्या कहना है लालकृष्ण आडवाणी के परिवार का?
लाल कृष्ण आडवाणी के परिवार ने उनकी हालत पर अपडेट जारी किया है। आडवाणी के परिवार ने कहा है कि फिलहाल आडवाणी उनकी तबीयत ठीक है। अभी उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
1927 में हुआ जन्म
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ। शुरुआती पढ़ाई कराची के सेंट प्रैटिस स्कूल से पूरी की। भारत-पाकिस्तान विभाजन के वक्त उनका परिवार भारत आ गया और मुंबई में बस गए। लालकृष्ण आडवाणी ने मुंबई से ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। 25 फरवरी 1965 को उनकी शादी कमला आडवाणी से हुई। एलके आडवाणी का एक बेटा जयंत और बेटी प्रतिभा है। 1941 में महज 14 साल की उम्र में वह RSS में शामिल हुए और राजस्थान प्रचारक के रूप में काम किया।
इस साल भारत रत्न से सम्मानित हुए हैं लालकृष्ण आडवाणी
बता दें कि इसी साल लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी बहुत बड़ा सम्मान है।"
ये भी पढ़ें: Amarwara By-Election: कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने बताई अहम वजह
ये भी पढ़ें: Tikamgarh Dirty Water: पीने का पानी बना जहर, जिंदगी और मौत से जूझ रहा पूरा गांव, 200 से ज्यादा लोगों की हालत खराब