मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakumbh Snan: प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में जगह नहीं मिली तो मालगाड़ी में बैठ गए यात्री, वीडियो हुआ वायरल

दमोह रेलवे स्टेशन पर जब यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली तो दोनों प्लेटफार्म के बीच में रुकी एक मालगाड़ी के डिब्बे में 25 से अधिक यात्री चोरी छिपे बैठ गए।
03:01 PM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Mahakumbh Snan: दमोह। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 40 लाख से अधिक भक्त श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी भी देश भर से काफी लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे है। इसी क्रम में दमोह रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए मालगाड़ी में बैठ गए। जैसे ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को जानकारी लगी तो सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस घटना का एक वीडियो भी गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चोरी छिपे मालगाड़ी के डिब्बे में चढ़ गए थे यात्री

प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh Snan) में जाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है जिसके चलते दमोह रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। इसी बीच दमोह रेलवे स्टेशन पर एक अजीब वाक्या सामने आया है। यहां जब यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली तो दोनों प्लेटफार्म के बीच में रुकी एक मालगाड़ी के डिब्बे में 25 से अधिक यात्री चोरी छिपे बैठ गए। दरअसल बोगी का दरवाजा खुला हुआ था। जिससे यात्री मालगाड़ी के अंदर बैठ गए। उन्होंने सोचा कि यह ट्रेन कटनी में जाकर रुकेगी तो वहां से दूसरी ट्रेन में जाकर प्रयागराज के लिए चले जाएंगे।

यदि मालगाड़ी नहीं रूकती तो पहुंच जाते छत्तीसगढ़

यात्रियों के इस तरह मालगाड़ी (Mahakumbh Snan) में बैठने की जानकारी जब स्टेशन पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को लगी तो तत्काल ही मौके पर जाकर यात्रियों को ट्रेन की बोगी से नीचे उतारा गया। इन यात्रियों में महिलाएं अधिक थीं। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी कोयला लेने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी। यदि यह कटनी में नहीं रुकती तो यात्री सीधे छत्तीसगढ़ पहुंच जाते। इसलिए सभी को उतारा गया। बता दें बुधवार को माघ पूर्णिमा थी और ट्रेन फुल चल रही हैं।

रिजर्वेशन के डिब्बों में भी नहीं है पैर रखने की जगह

भीड़ का आलम यह है रिजर्वेशन के डिब्बों में भी पैर रखने की जगह नहीं है। इसके अलावा ट्रेनों में बैठे यात्री स्टेशन पर ट्रेन के गेट भी नहीं खोल रहे हैं। इस तरह का नजारा दमोह स्टेशन पर दो दिन पूर्व देखने मिला था जब भोपाल से प्रयागराज जा रही ट्रेन के दमोह पहुंचने पर यात्रियों ने गेट नहीं खोले। ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया था, लेकिन ट्रेन कुछ देर बाद कटनी के लिए रवाना हो गई थी।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब

PM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी, पहनावा बना चर्चा का विषय, विपक्ष ने की आलोचना

Mahakumbh Snan: एकादशी पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लगा 20 किमी. लंबा जाम

Tags :
Amrit Snandamoh city newsDamoh NewsDamoh Railway StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakumbh Snanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPrayagraj Mahakumbhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article