Maharashtra CM: महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी को मिलेंगे 22 मंत्रालय, शिवसेना-एनसीपी को मिलेंगे महत्वपूर्ण पद
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी सप्ताह पांच दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री सहित दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में बनने वाली नई सरकार में भाजपा 20 से 22 मंत्रालय अपने पास रख सकती है। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय भी भाजपा के पास ही रहेगा।
शिवसेना और एनसीपी को लेकर भी बनी सहमति
अभी तक सामने आई खबरों के अनुसार नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 10 से 12 मंत्री पद तथा अजित पवार की एनसीपी को 10 मंत्रीपद मिलने की संभावना है। हालांकि दोनों ही पार्टियों ने अधिक मंत्रालयों की मांग की है। भाजपा के पास राजस्व और गृह मंत्रालय के साथ-साथ राज्य विधानसभा स्पीकर का पद भी रह सकता है जबकि शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय और एनसीपी को वित्त मंत्रालय मिलने की उम्मीद है।
मुंबई के आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों की अनुसार पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार शपथ लेंगे। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। भावी मंत्रीमंडल (Maharashtra CM Cabinet) के कुछ अन्य सदस्यों को भी इसमें शपथ दिलाई जा सकती है।
सीएम पद पर अभी नहीं हुआ खुलासा
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि देवेंद्र फडनवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) पद संभाल सकते हैं। उनके नाम पर अजित पवार भी तैयार है जबकि शिवसेना एकनाथ शिंदे को सीएम बनाना चाहती है। अब देखना यह है कि नई सरकार में किसे क्या पद मिलता है और किस तरह महायुति गठबंधन के सभी दल आपस में मिलकर पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार लेगी शपथ, भाजपा नेता ने किया दावा