Mallikarjun Kharge Statement: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- "झूठ बोलने और गुमराह करने की आदत"

Mallikarjun Kharge Statement: संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयानों से आहत नजर आई। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम...
mallikarjun kharge statement  मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना  कहा   झूठ बोलने और गुमराह करने की आदत

Mallikarjun Kharge Statement: संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयानों से आहत नजर आई। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम ने कांग्रेस के खिलाफ झूठा भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

झूठ बोलना, लोगों को गुमराह करना पीएम की आदत- खड़गे 

वॉकआउट के तुरंत बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा, "झूठ बोलना, लोगों को गुमराह करना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है। मैंने उनसे अभी पूछा है कि जब वे संविधान के बारे में बोल रहे थे, तो आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे।"

आरएसएस ने अंबेडकर-नेहरू के पुतले फूंके थे- खड़गे

उन्होंने आगे कहा, "मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता था कि कौन संविधान के पक्ष में था और कौन इसके खिलाफ था। आरएसएस ने 1950 में अपने संपादकीय में लिखा था कि संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें भारत के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं है। उन्होंने संविधान का विरोध किया। वे शुरू से ही इसके खिलाफ हैं और वे कहते हैं कि वे इसके पक्ष में हैं। अंबेडकर, नेहरू के पुतले जलाए गए। अब वे कह रहे हैं कि कांग्रेस इसके खिलाफ हैं।"

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान खड़गे के साथ वॉकआउट करने वालों में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार शामिल थे। खड़गे का बचाव करते हुए पवार ने कहा की कि प्रधानमंत्री या राज्यसभा को उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे एक संवैधानिक पद पर हैं।

शरद पवार का खड़गे को समर्थन

पवार ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय प्रकट की। उन्होंने कहा, "वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) एक संवैधानिक पद पर हैं। चाहे वे प्रधानमंत्री हों या सदन के अध्यक्ष, उनका सम्मान करना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन आज यह सब नजरअंदाज किया गया और इसलिए पूरा विपक्ष उनके साथ है, और इसलिए हम वॉकआउट कर गए।"

यह भी पढ़ें: 

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश में 3.65 लाख करोड़ का बजट, इन विभागों में बंपर भर्ती, यहां जानिए बजट की बड़ी बातें

MP Budget 2024: बजट से जनता को क्या फायदा, क्या नुकसान? जानिए खास बातें

Laxman Singh Statement: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथों, कहा- हिंदुओं पर टिपप्णी 'अभद्र' और अनावश्यक

Tags :

.