Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह से जुड़े संस्मरण को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया याद, पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात AIIMS, दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन पर देश-विदेश के राजनेताओं तथा दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पी.वी. नरसिंहाराव सरकार में वित्तमंत्री के पद पर काम करते हुए भारत में आर्थिक सुधारों की शुरूआत की और देश को मंदी के दौर से निकाल कर तरक्की की राह पर अग्रसर किया था।
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी।" उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी शेयर की थी।
India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji. Rising from humble origins, he rose to become a respected economist. He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic… pic.twitter.com/clW00Yv6oP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024
शिवराज ने बताया, किस तरह मनमोहन सिंह ने एक फोन पर उनका उपवास तुड़वा दिया
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन (Manmohan Singh Death) पर मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे जुड़ा एक संस्मरण याद करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्यों को हरसंभव सहयोग दिया था। मैं एक बार मध्य प्रदेश के किसानों की समस्या को लेकर उपवास पर बैठा तो उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए तुरंत ही फोन पर उपवास तोड़ने के लिए कहा, साथ ही समस्या के तुरंत निवारण का आश्वासन दिया। वह बहुत ही विनम्र थे। उनका जाना भारतीय राजनीति की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
शिवराज सिंह ने एक्स पर शेयर किया संस्मरण
शिवराज सिंह चौहान ने उनसे जुड़ा एक संस्मरण स्मरण करते हुए उसे सोशल मीडिया X पर शेयर किया। उन्होंने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे एक संस्मरण याद आता है। पहले पाला को राष्ट्रीय आपदा नहीं माना जाता था और इस समस्या को लेकर मैं संघर्षरत था। यह विषय मैंने प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखा तो उन्होंने एक कमेटी बनाई और श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी, शरद पवार जी के साथ मुझे भी उसमें स्थान दिया। अंततः कमेटी ने पाला को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया।"
मुझे एक संस्मरण याद आता है। पहले पाला को राष्ट्रीय आपदा नहीं माना जाता था और इस समस्या को लेकर मैं संघर्षरत था। यह विषय मैंने प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखा तो उन्होंने एक कमेटी बनाई और श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी, शरद पवार जी के साथ मुझे भी उसमें स्थान दिया। अंततः कमेटी ने पाला को…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 26, 2024
योगी सरकार के मंत्री ने भी बताया मनमोहन से जुड़ा एक किस्सा
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री, समाज कल्याण असीम अरुण ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, "मैं वर्ष 2004 में उनका बॉडी गार्ड था। उस समय उनकी अपनी एक ही कार थी - मारुति 800 जो पीएम हाउस में चमचमाकती काली BMW के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते कि असीम मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह मारुति है। मैं उन्हें समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए उपयुक्त नहीं है। लेकिन जब भी वे मारुति के सामने से निकलते तो उसे मन भर कर देखते, जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मीडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है।"
यह भी पढ़ें: