मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Modi Government 3.0: बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और सांसदों को दिल्ली से बुलावा

Modi Government 3.0: बीजेपी ने सरकार बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस मसले को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
11:59 AM Jun 06, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Modi Government 3.0: बीजेपी ने सरकार बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस मसले को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर आयोजित हो रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह भी भाग ले रहे हैं। जानकारों का तो यह भी कहना है कि गुरुवार को एक के बाद एक कई बैठक आयोजित हो सकती है।

बीजेपी मुख्यमंत्रियों और सांसदों को दिल्ली से बुलावा

एक अहम अपडेट के तहत बीजेपी आलाकमान की ओर से अपने सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों गुरुवार रात तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है। चर्चा है कि शुक्रवार को सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आला नेताओं के साथ बातचीत होगी। बैठक के मुद्दे क्या होंगे इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।

बुधवार को भी हुई थी अहम बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने नए समीकरण पैदा कर दिए हैं। बहुमत की आस लगाए बैठी बीजेपी को सरकार चलाने के लिए गठबंधन के साथियों पर निर्भर रहना होगा। इससे पूर्व बुधवार को नई दिल्ली में एनडीए की एक अहम बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में बीजेपी के सभी सहयोगियों ने उन्हें समर्थन देने की आश्वासन दिया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह घोषणा कर चुके हैं वह सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलेंगे।

जल्द से जल्द सरकार बनाने पर जोर

बीजेपी इस बात को भलीभांति जानती है कि वह पूरी ताकत के साथ चुनाव नहीं जीती है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए वह जल्द से जल्द सरकार का गठन करना चाहती है। बीजेपी किसी भी सूरत में नहीं चाहेगी कि विपक्षी इंडिया गठबंधन किसी भी प्रकार के जोड़-तोड़ में लग जाए। वैसे बीजेपी के अहम गठबंधन साथी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने भी इस बात को लेकर सहमति जताई है कि सरकार का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए।

मोदी कैबिनेट में 3 मंत्री पद चाहते हैं नीतीश

जानकार सूत्रों के अनुसार, एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नई सरकार के गठन तक दिल्ली में ही रहने की संभावना है। नीतीश दिल्ली में ही गुरुवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में भाग ले सकते हैं। वैसे सुनने में यह भी आ रहा है कि नीतीश मोदी सरकार में 3 मंत्री पद चाहते हैं। उनका गणित स्पष्ट है कि 4 सांसदों पर उन्हें 1 मंत्री पद मिलना चाहिए। स्पीकर का पद बीजेपी के पास ही रहने की उम्मीद है और इस बात पर उसके सहयोगियों को कोई एतराज भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: 

Lok Sabha Election Results: MP में कैसे BJP ने ढहाया कांग्रेस का किला? क्या है क्लीन स्वीप की वजह

Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्रिमंडल में बढ़ेगा मध्य प्रदेश का कद, इन बड़े चेहरों को मौका मिलने की संभावना

Jyotiraditya Scindhia: फिर परंपरागत सीट पर लौटे सिंधिया, काफी दिलचस्प है इनका ऐतिहासिक कनेक्शन

Tags :
Amit ShahBJPChandrababu NaiduLok Sabha ElectionsLok Sabha Elections 2024Loksabha Election 2024Narendra ModiNitish KumarPolitical Newsअमित शाहचंद्रबाबू नायडूनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारबीजेपीराजनीतिक समाचारलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article