PM Narendra Modi Ministers: नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में इन सांसदों को मिल सकती जगह, जानें संभावित मंत्रियों के नाम
PM Narendra Modi Ministers: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून 2024 की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण सामारोह में साथ में कई मंत्री भी शपथ लेगें। फिलहाल मोदी 3.0 के कैबिनेट को लेकर कई नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं। अब तक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को कैबिनेट में गठबंधन सहयोगियों का भी ध्यान रखना है। हालांकि इस सरकार में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखना चाहती है। जानते है मोदी सरकार 3.0 में कौन संभावित मंत्री हो सकते हैं।
संभावित मंत्रियों की सूची
अमित शाह- बीजेपी
राजनाथ सिंह- बीजेपी
नितिन गडकरी- बीजेपी
पीयूष गोयल- बीजेपी
रामनाथ ठाकुर- जेडीयू
ललन सिंह - जेडीयू
राम मोहन नायड- टीडीपी
चंद्रशेखर पम्मसानी- टीडीपी
प्रताप राव जाधव- शिवसेना
जयंत चौधरी- आरएलडी
अनुप्रिया पटेल- अपना दल
चिराग पासवान- एलजेपी
जीतनराम मांझी- हम
एचडी कुमारस्वामी- जेडीएस
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बीजेपी
कमलजीत सहरावत- बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी
किरेन रिजिज- बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह- बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर- बीजेपी
अन्नपूर्णा देवी- बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू- बीजेपी
भागीरथ चौधरी - बीजेपी
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी
सर्बानंद सोनेवाल- बीजेपी
जितेंद्र सिंह- बीजेपी
शोभा करंदलाजे- बीजेपी
अजय टम्टा- बीजेपी
जी किशन रेड्डी- बीजेपी
बंटी संजय कुमार- बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा- बीजेपी
जितिन प्रसाद- बीजेपी
इनके पास पहुंचा फोन कॉल
एनडीए गठबंधन के साथी जनता दल यूनाइटेड (PM Narendra Modi Ministers) को मोदी कैबिनेट में दे जगह मिल सकती है। जेडीयू के 2 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सांसद ललन सिंह और सांसद राम नाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अबतक जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान और जयंत चौधरी के पास फोन पहुंच चुका है।
मंत्रीपरिषद के संग बैठक
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास मजबूत सुरक्षा होगी। इस बार एनडीए गठबंधन को 294 सीट मिली है। जबकि इंडिया गठबंधन को 236 सीट पर जीत मिली है।
यह भी पढ़े: एमपीपीएससी रिजल्ट पर कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, 13 फीसदी रोके...