मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Congress Rally: राहुल बोले, “जनता का पैसा अंबानी, अडाणी को दे रही है मोदी सरकार”

राहुल गांधी ने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी सभी लोग देते हैं लेकिन यह सारा पैसा अरबपतियों की जेब में जा रहा है।
06:22 PM Jan 27, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Congress Rally: इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में 'जय भीम जय बापू जय संविधान' रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेता महू में जुटे। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी सभी लोग देते हैं लेकिन यह सारा पैसा अरबपतियों की जेब में जा रहा है। देश में व्यापक स्तर पर निजीकरण किया जा रहा है। देश में दो से तीन उद्योगपतियों को रेलवे, एयरपोर्ट और अन्य सरकारी संपति सौंपी जा रही है।

अडाणी, अंबानी के बहाने राहुल ने बोला मोदी सरकार पर बड़ा हमला

अंबानी, अडानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने मंच से ही मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में जो बड़े-बड़े ठेके दिए जा रहे हैं, वह दो-तीन अरबपतियों के हाथों में ही सौंपे जा रहे हैं। अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों को आपका पूरा पैसा सौंपा जा रहा है। जितनी जीएसटी आप लोग देते हैं, उतने ही यह अरबपति भी देते हैं लेकिन यह सारा पैसा सीधे-सीधे अरबपतियों की जेब में जा रहा है। इसी दौरान राहुल गांधी ने मंच से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 16 लाख करोड रुपए अरबपतियों का कर्ज माफ किया, लेकिन किसी किसान का या किसी मजदूर व्यक्ति का कर्ज माफ नहीं किया, ऐसा क्यों?

बेरोजगारी और देश की आजादी को लेकर भी राहुल ने कही अपनी बात

मंच से राहुल गांधी (MP Congress Rally) ने बेरोजगारी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए। उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह जो लोग मीडिया के यहां पर हमारा कवरेज कर रहे हैं, यह भी अडानी, अंबानी के लोग हैं। देश भर में जो कुछ हो रहा है, यह नहीं दिखा रहे हैं लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में क्या हो रहा है, यह जरूर दिखा रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। मोहन भागवत को लेकर भी राहुल ने कहा कि उन्हें लगता है कि देश को आजादी तभी मिली जब मोदी पीएम बने, यह तो सीधे-सीधे संविधान पर आक्रमण हुआ है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ही संविधान को खत्म करने की कोशिश की, उनकी मंशा अभी भी संविधान को खत्म करने की है। यह बात आप लोग समझ लें कि जिस दिन देश में संविधान खत्म हो जाएगा, उसी दिन सब खत्म हो जाएगा। संविधान खत्म होते ही देश में गरीब, दलित और आदिवासियों के लिए भी कुछ नहीं बचेगा।

जातिगत जनगणना कराने की भी बात कही

उन्होंने आगे कहा कि जब तक देश में कांग्रेस है, तब तक बीजेपी की मंशा को कामयाब नहीं होने देगी। साथ ही राहुल गांधी ने जातिगत गणना को लेकर भी रैली के मंच (MP Congress Rally) से कहा कि अभी तक पिछड़ों को यह पता नहीं है कि देश में कितनी आबादी है। आप लोग इस बात को समझिए कि देश में केवल कुछ ही अफसर देश का बजट बनाते हैं और यह तय करते हैं कि कहां-कहां बजट की राशि दी जाएगी। इन अफसरों में केवल पांच फीसदी ही दलित और आदिवासी अफसर हैं, इनकी भी वहां नहीं चलती है। बजट ही क्यों, आप किसी भी सेक्टर में देख लो, वहां कितने ओबीसी, दलित, या आदिवासी हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी यही हाल है, यहां भी इसी वर्ग के लोग मिलेंगे। न्याय व्यवस्था से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक जैसे आम क्षेत्रों में इसी वर्ग का बोलबाला है। इसलिए कांग्रेस चाहती है कि जातिगत जनगणना हो और यदि हम सत्ता में आएंगे तो निश्चित तौर पर जातिगत जनगणना करवाएंगे।

कर्नाटक, तेलंगाना का दिया उदाहरण

कर्नाटक और तेलंगाना का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां हम जातिगत जनगणना की ओर जा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भी कई बातों का जिक्र किया। कार्यक्रम (MP Congress Rally) में शिरकत करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी भी पहुंचे। उन्होंने भी संविधान बचाने के लिए लोगों से लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनाव नहीं बल्कि संविधान बचाने वाले और संविधान बदलने वालों के बीच लड़ाई है। जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तभी से संविधान बदलने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पहचान लिया है इसलिए पहले दिन से ही मोदी को रोकने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी और इसके लिए राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Congress Mhow Rally: महू रैली में कांग्रेसियों को बासा भोजन!, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल खींची टांग

Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :
indore congresIndore NewsJai bapu jai bhim jai samvidhan rallyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahu NewsMallikarjun KhargeMP CongressMP Congress rallymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPriyanka GandhiRahul gandhirahul gandhi rallyrahul gandhi rally in mprevant reddyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article