मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP News: आगरा एक्सप्रेसवे से ग्वालियर जुड़ेगा दिल्ली और नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से: ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP News: ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि आज आगरा एक्सप्रेसवे जो ग्वालियर को सिर्फ दिल्ली तक ही नहीं जोड़ेगा वरन यह नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से...
02:33 PM Aug 03, 2024 IST | Suyash Sharma

MP News: ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि आज आगरा एक्सप्रेसवे जो ग्वालियर को सिर्फ दिल्ली तक ही नहीं जोड़ेगा वरन यह नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से सीधे ग्वालियर को जोड़ेगा। ग्वालियर से आगरा जाने में पहले दो घंटा लगते थे लेकिन 2020-21 में यह आइडिया आया कि यमुना एक्सप्रेसवे के बाद हमारा भी एक्सप्रेसवे बनना चाहिए था। मैं गडकरी जी के पास गया था और आज मैं उसी के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो असंभव कार्य है वह ग्वालियर के लिए करके दिखाया है अब ग्वालियर आगरा एक्सप्रेसवे तैयार होगा।

4613 करोड़ रुपए की लागत से होगा तैयार

नए एक्सप्रेस वे पर 8 ब्रिज, 6 फ्लाई ओवर होंगे तथा इसकी कुल लागत 4613 करोड़ आंकी गई है। एक्सप्रेस वे के लिए भूमि के अवाप्तिकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। यह एक्सप्रेसवे हाई स्पीड कॉरिडोर होगा ताकि ग्वालियर से दिल्ली जा रहे यात्री 3 घंटे से भी कम समय में यात्रा पूरी कर सकें।

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर काउंटर मैग्नेट औद्योगिक विकास के मामले में बनने जा रहा है। कई लोग मुझसे कहते थे कि कई प्राइवेट कंपनियों ने 4G नेटवर्क क्रियान्वित किया है तो बीएसएनएल ने यह क्यों नहीं किया। देश के अंदर यदि दूरसंचार कंपनी के जरिए यदि हमें 4G नेटवर्क लाना है तो हम चीन का इक्विपमेंट्स इस्तेमाल नहीं करेंगे। आत्मनिर्भर भारत के आधार पर भारत अपना खुद का 4G का इक्विपमेंट बनाएगा। भारत अपनी टेक्नोलॉजी अपने अनुसंधान के आधार पर आप खुद बनाएगा और उसी के तहत अब हम खुद का 4G का नेटवर्क देश के उपभोक्ताओं को देंगे। उसके लिए हमें डेढ़ साल का लंबा वक्त लगा और भारत विश्व का पांचवा देश बन चुका है जिसका खुद की 4G की टेक्नोलॉजी है।

देश में लगेगे BSNL के एक लाख 4G टावर

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग हो चुकी है। अब टावर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सरकारी कंपनी सी डॉट इसकी कोर तैयार कर रही है जिसका क्रियान्वयन बीएसएनल करेगा। अक्टूबर महीने तक देश के अंदर हम 80000 टावर लगा लेंगे और अगले मार्च तक बाकी 21000 टावर और लगा लेंगे, यानी 1 लाख टावर 4G के बीएसएनएल के नेटवर्क के मार्च 2025 तक लग जाएंगे। हमारा बीएसएनएल उपभोक्ता अपने मोबाइल पर 4G का उपयोग कर सकेगा। इसके बाद हम 4G से 5G तक पहुंचने का टारगेट भी जल्द ही तय करेंगे ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें। आज खुशी है कि बहुत सारे उपभोक्ता प्राइवेट कंपनियों को छोड़कर बीएसएनल पर वापस लौट कर आ रहे हैं।

कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस की एक ऐसी स्थिति बन चुकी है जो देश को बढ़ाने का काम नहीं कर रही बल्कि देश को नकारात्मक सोच और विचारधारा के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रही है। भाई-भाई के बीच झगड़ा कराने करने की कोशिश कर रही है। जिस कांग्रेस पार्टी ने सदैव मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था, आज वह जात-जात की बात करते हैं। देश के 13 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, जहां-जहां बीजेपी से सीधा मुकाबला हुआ है, वहां के परिणाम सबके सामने हैं। यदि हम 2014, 2019, और 2024 में कांग्रेस को मिली कुल लोकसभा सीटों को जोड़ ले और भाजपा की वर्तमान में आई सीटों से तुलना करें तो उस आंकड़े तक भी कांग्रेस नहीं पहुंच सकी है।

सिंधिया ने ऐंती पर्वत स्थित शनिचर मंदिर में की विधिवत पूजा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिचर मंदिर ऐंती पर्वत पहुंचे। वहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की, मंदिर के राजपुरोहित ने पूजा अर्चना कराई। पूजा के बाद सिंधिया मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि ग्वालियर से आगरा के लिए सिक्स लेन एक्सप्रेस वे 4 हजार 600 करोड़ का केबिनेट में स्वीकृत हो चुका है। यह एक्सप्रेस वे हमारे क्षेत्र की बहुत लंबी उड़ान थी। पिछले 4 सालों से लगातार गुहार और लड़ाई मैंने लड़ी थी। प्रधानमंत्री का आशीर्वाद रहा है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री का साथ रहा है और आज यह संभव हो पाया है और मेरा सपना पूरा हुआ है। अब ग्वालियर से आगरा की दूरी 122 किलोमीटर से घटकर 88 किलोमीटर रह जायेगी। नया एक्सप्रेस वे बनने से अब ग्वालियर से आगरा पहुंचने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।

यह भी पढ़ें:

Debt on MP Government: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार, 3.73 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल कर्जा

केदारनाथ में फंसे MP के श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, बोले "मैं हूं ना!"

DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, DA के एरियर की पहली किस्त जारी करने के आदेश

Tags :
Agra ExpresswayBJPBSNLcongressJyotiraditya ScindiaMP newsMP News in HindiNitin GadkariYamuna Expressway

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article