MP-Rajasthan PKC Scheme: परियोजना से राजस्थान ही नहीं MP की भी बुझेगी प्यास! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

MP-Rajasthan PKC Scheme भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' रिवर लिंकिंग परियोजना (Parvati-Kalisindh-Chambal River Linking Project) का आज (मंगलवार, 17 दिसंबर) शिलान्यास कर दिया है। इस परिजनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की...
mp rajasthan pkc scheme  परियोजना से राजस्थान ही नहीं mp की भी बुझेगी प्यास  लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

MP-Rajasthan PKC Scheme भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' रिवर लिंकिंग परियोजना (Parvati-Kalisindh-Chambal River Linking Project) का आज (मंगलवार, 17 दिसंबर) शिलान्यास कर दिया है। इस परिजनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच MOU हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशकों से बहुप्रतीक्षित इस परियोजना का शुभारंभ जयपुर में किया है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों को दी बधाई

पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से दोनों राज्यों (मध्य प्रदेश और राजस्थान) के किसानों को पार्वती-कालीसिंध-चंबल' रिवर लिंकिंग परियोजना के लिए बधाई दी है।' इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया।

PKC परियोजना से राजस्थान ही नहीं MP की भी बुझेगी प्यास!

बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार के साथ-साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय (Parvati Kalisindh Chambal Linking Project) के बीच त्रिस्तरीय एमओयू होने के साथ ही इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद है। जानकारों का मानना है कि इस परियोजना से राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भी कई जिलों की प्यास बुझने वाली है।

परियोजना से मध्य प्रदेश को लाभ

बता दें कि पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (Parvati Kalisindh Chambal Linking Project) से मध्य प्रदेश के इंदौर, गुना, शिवपुरी, उज्जैन, आगर-मालवा और श्योपुर समेत 12 जिलों के हजारों गांव के लगभग 40 लाख आबादी को पीने का उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस परियोजना (MP-Rajasthan PKC Scheme) से मालवा और चंबल क्षेत्र के किसान 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में सिंचाई कर सकेंगे। गौर रहे कि जल बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच लगभग 20 सालों से विवाद चल रहा था। अब विवाद सुलझने के साथ ही दोनों राज्यों को लाखों लोग इस परियोजना से लाभान्वित होंगे।

परियोजना के लेकर ये क्या बोल गए CM मोहन यादव

बता दें कि, प्रदेश के सीएम मोहन यादव सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया। वहीं, इस परिजयोना को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर लिखा है, "बीस वर्षों से लंबित जल योजना की सौगात (MP Rajasthan PKC Scheme MOU) मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों को आधुनिक भगीरथ की तरह यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद मिल रहा है..."

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cyber Crime: रक्षा मंत्रालय के व्हीकल फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख की ठगी, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी लगाया चूना

ये भी पढ़ें: Ken Betwa Link Project: पीले चावल देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम में किया जा रहा लोगों को आमंत्रित, कई गांवों में निकाली गई कलश यात्राएं

Tags :

.