मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NDA Meeting In Delhi: सरकार बनाने को लेकर एनडीए का मंथन शुरू, पीएम आवास बैठक में पहुंचे सहयोगी नेता

NDA Meeting In Delhi: दिल्ली। एनडीए ने सरकार बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और...
11:03 AM Jun 05, 2024 IST | Pushpendra

NDA Meeting In Delhi: दिल्ली। एनडीए ने सरकार बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ अन्य सहयोगी नेता पहुंच चुके हैं।

जदयू के नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान

इस बैठक पर जदयू के नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान (NDA Meeting In Delhi) दिया है। उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही हैं। इसके साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार से लेने की बात कहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अच्छा नेता बताया है। उन्होंने 7 जून को एनडीए (NDA Meeting In Delhi) की बैठक में जेडीयू सांसदों के शामिल होने की बात कही है। वहीं सूत्र 8 जून को शपथ ग्रहण समारोह की सम्भावना जता रहे है।

सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है एनडीए

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब एकदम साफ हो गए हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है तो वहीं एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। इससे यह स्पष्ट होता है बीजेपी गठबंधन अब सरकार बनाने में बिलकुल भी देरी नहीं करेगी। आज बुधवार को राष्ट्रपति के सामने एनडीए सरकार (NDA Meeting In Delhi) बनाने का दावा पेश कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगी दलों को फोन कर मीटिंग के लिए बुलाया है। एनडीए गठबंधन में बीजेपी को 240, जेडीयू को 12, टीडीपी को 16, लोक जनशक्ति पार्टी को 5 और शिवसेना शिंदे गुट को 7 सीटें मिली है।

इंडिया गठबंधन की बैठक भी आज

राहुल गांधी ने कल इलेक्शन रिजल्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इंडिया गठबंधन की बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक (NDA Meeting In Delhi) में आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा होगी। ऐसे में इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने के प्रयास में होगी। दरअसल, बीजेपी के पास अपने दम पर बहुमत नहीं है। इसलिए उसे सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनानी होगी। अगर जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी ने बीजेपी का साथ छोड़ इंडी गठबंधन का हाथ थाम लिया तो फिर एनडीए की जगह इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है।

नीतीश-तेजस्वी एक फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे

18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी को 240 सीटें मिलीं जो बहुमत से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, एनडीए ने 292 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया और सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी। ऐसी चर्चा है कि नीतीश और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। नीतीश एनडीए तो तेजस्वी इंडी गठबंधन की बैठक (NDA Meeting In Delhi) में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: देश में इंदौर में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, 10 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते शंकर

Tags :
Breaking NewsChandra babu nayduLatest NewsNarendra ModiNDA AllianceNDA Meeting In DelhiPM Modi MeetingRahul gandhiTelugu Desham Party

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article