Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर?
Paris Olympics 2024: दिल्ली। भारत का हरियाणा राज्य मुक्केबाजों और पहलवानों के नाम से जाना जाता है। यहां कि मिट्टी से निकले एथलीटों ने पूरी दुनिया में अपना परचम फहराया है। आज एक और हरियाणवी छोरी ने देश का नाम रोशन किया है। शूटर मनु भाकर (Shooter Manu Bhakar) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत को पहला पदक दिलाया है। रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के...
भाकर के इस प्रदर्शन को देखकर आमिर खान अभिनीत 'दंगल' फिल्म का वो डायलॉग याद आ रहा है, "म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।" कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है 'पिस्टल गर्ल' के नाम से मशहूर मनु भाकर ने। रविवार को उन्होंने फाइनल राउंड में 221.7 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक (ओह ये जिन, 243.2 अंक) और रजत पदक (किम येजी, 241.3 अंक) कोरिया की खिलाड़ियों ने जीता।
टोक्यो की नाकामी को पीछे छोड़ पेरिस में फहराया परचम...
इससे पूर्व भाकर ने टोक्यो में आयोजित हुए पिछले ओलंपिक में भी भाग लिया था। हालांकि, तब वह दुर्भाग्यशाली रही थीं और पिस्टल में खराबी आने के चलते क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई थीं। तब भाकर को 55 मिनट के दौरान 44 शॉट लगाने थे, लेकिन उनकी पिस्टल खराब हो गई और वह 20 मिनट तक निशाना ही नहीं लगाई पाई थीं। जब उनकी पिस्टल ठीक हुई वह 14 शॉट ही लगा पाईं। इसके चलते वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई थीं। इस पल के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आज जब उन्होंने पदक जीता तो उस दर्द पर मरहम लग गया।
मनु की पारिवारिक पृष्ठभूमि:
हरियाणा के झज्जर के गांव गोरिया में जन्मीं 21 साल की मनु शूटिंग (Shooting) से पहले कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने स्केटिंग में स्टेट मेडल भी जीता है। वहीं, स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस खेला। मनु के पिता राम किशन मर्चेंट नेवी में हैं और मां शिक्षिका हैं। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए। गुरु का आशीर्वाद और सही गाइडेंस ही है कि वे अपना टेलेंट आज पूरी दुनिया में दिखा पा रही हैं। मनु के प्रैक्टिस का अंदाज अलग है। वे म्यूजिक सुनते हुए शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं।
ऐसा रहा मनु भाकर का सफर:
साल 2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर ने ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर-1 हीना सिद्धू को चौंकाते हुए 242.3 के स्कोर के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसकी बदौलत उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में तब की दिग्गज शूटर हीना को हराया था। मनु भाकर यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने साल 2017 एशियन जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। मनु ने यह साबित कर दिया कि वे एक खास खिलाड़ी हैं। मनु ने मेक्सिको के ग्वाडलजारा में अपने अंतर्राष्ट्रीय खेल शूटिंग महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में डेब्यू किया और वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्वर्ण जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय:
एक महीने बाद ही साल 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में कि ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुआ था, वहां उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद मनु ने दूसरे ISSF जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में एक और स्वर्ण पदक जीता। वे 25 मीटर पिस्टल कॉम्प्टिशन में मेडल की रेस से बाहर हो गईं। इसके अलावा मनु भाकर ने ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया। ऐसा करने वालीं वे पहली भारतीय शूटर बन गईं। वहीं, यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं वे पहली महिला भारतीय एथलीट बन गईं।
सौरभ चौधरी के साथ बनी सक्सेस जोड़ी:
मनु अपने लक्ष्य की ओर दिन प्रतिदिन बढ़ती रहीं। उन्होंने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर नई दिल्ली में 2019 ISSF विश्व कप में भाग लिया और यह अब तक एक बहुत ही उपयोगी जोड़ी साबित हुई। इस जोड़ी ने 2019 में तीनों आईएसएसएफ विश्व कप के मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, चीन में विश्व कप फाइनल में मनु भाकर ने सिंगल और डबल इवेंट में गोल्ड मेडल जीते।मनु भाकर ने 2021 नई दिल्ली ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत पदक और 25 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया। इस युवा निशानेबाज ने चांगवान में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान हासिल किया और भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक