मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Manu Bhaker Paris Olympics: ओलंपिक इतिहास में एक और रिकॉर्ड के करीब मनु भाकर, बन जाएंगी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Manu Bhaker Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में एक और कीर्तिमान रच सकती हैं। शूटिंग में मनु भाकर...
04:35 PM Jul 29, 2024 IST | Amit Jha

Manu Bhaker Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में एक और कीर्तिमान रच सकती हैं। शूटिंग में मनु भाकर से एक और मेडल की उम्मीद जग गई है। अगर मनु भाकर मेडल जीत लेती हैं तो वह एक ही ओलंपिक में 2 मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हो सकती हैं।

10 M एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन यानी 28 जुलाई को ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मनु भाकर ने ओलंपिक में निशानेबाजी में 12 साल बाद भारत को पदक दिलाया था।

30 जुलाई को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला

मनु भाकर और सरबजीत सिंह की जोड़ी का मुकाबला मंगलवार, 30 जुलाई को होगा।  मनु-सरबजोत की जोड़ी का मुकाबला कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होने वाला है। बता दें कि, मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने एयर पिस्टल टीम इवेंट में 580 स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।

एक और इतिहास रचने के करीब मनु भाकर

अगर इस मुकाबले में मनु भाकर की जोड़ी जीत हासिल करती है तो वह एक ही ओलंपिक में 2 मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। सुशील कुमार और पीवी सिंधु के नाम 2-2 मेडल जरूर हैं लेकिन उन्होंने ये मेडल अलग-अलग ओलंपिक में हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में 7वें स्थान पर रहीं

ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: टोक्यों में टूटा था सपना, अब पेरिस ओलिंपिक में की शानदार वापसी, कौन हैं 'पिस्टल क्वीन' मनु भाकर?

Tags :
bronze medal matchIndian Player in Paris Olympics 2024Manu BhakerManu Bhaker Latest NewsManu Bhaker MedalManu Bhaker NewsManu Bhaker Paris OlympicsManu Bhaker Recordmanu bhaker sarabjot singhManu Bhaker ShootingParis olympics 2024Paris Olympics 2024 News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article