Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने किया क्वालिफाई, चीन ने जीता पहला गोल्ड
Paris Olympics 2024: दिल्ली। खेल का महाकुंभ ओलंपिक की शुरूआत फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार से हो गई है। इन खेलों के पहले दिन इंडियन प्लेयर्स अपनी चुनौती को पेश करने उतरे हैं। टीम इंडिया के प्लेयर्स आज बैडमिंडन, शूटिंग, मुक्केबाज, रोइंग, टेनिस, हॉकी और टेबल टेनिस में अपना हुनर दिखाएंगे। बता दें कि बारिश ने भी खेलों में खलल डाला, जिससे गेम्स को कुछ देर से स्टार्ट किया गया। इसके अलावा भारत के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर मिल रही है। एयर पिस्टल में मनु भाकर फाइनल में पहुंच गईं हैं।
एयर पिस्टल में भारत के लिए खुशखबरी:
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में तीसरे नंबर पर रहने के बाद मनु भाकर फाइनल में पहुंच गई हैं। मनु भाकर अभी फाइनल में पदक के लिए निशाना लगाएंगी। दूसरी ओर, रिदम सांगवान (Paris Olympics 2024) क्वालिफिकेशन राउंड में 15वें स्थान पर रहीं और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई। दूसरी तरफ रोहन बोपन्ना और बालाजी का मुकाबला खराब मौसम की वजह से अभी तक स्टार्ट नहीं हुआ है।
वहीं, पुरुणों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सबरजोत सिंह केवल एक अंक से बाहर हो गए। इसके अलावा 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालिफाई (Paris Olympics 2024) करने में फेल रहीं। पेरिस ओलंपिक के पहले दिन ही चीन ने गोल्ड पर निशाना साध लिया। यह गोल्ड मिश्रित टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल में कोरिया को हराकर अपने नाम किया गया।
इन्हें मिली असफलता:
इससे पहले भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मुक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में फेल रहे। साथ ही एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें नंबर पर (Paris Olympics 2024) रहकर बाहर हो गई। फिलहाल, मनु भाकर से काफी उम्मीद है। बता दें कि निशानेबाजी के अलावा भारतीय हॉकी टीम, बैडमिंटन टीम भी भाग लेने वाली हैं। पहले दिन रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी कॉम्प्टिशन में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट हैं। इस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं जिसमें 47 महिलाएं शामिल हैं।