Parliament Session 2024: राहुल गांधी के बयान पर खड़ा हुआ विवाद, बीजेपी ने जताई घोर आपत्ति

Parliament Session 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।" संसद के संयुक्त सत्र...
parliament session 2024  राहुल गांधी के बयान पर खड़ा हुआ विवाद  बीजेपी ने जताई घोर आपत्ति

Parliament Session 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।" संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने आक्रामक भाषण दिया।

राहुल के बयान पर बीजेपी भड़की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राहुल गांधी को बीच में टोकते हुए कहा कि "पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मुद्दा है। हालांकि, गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी इस मुद्दे पर गांधी से माफी की मांग की।

विपक्ष में रहकर खुश हूं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा, मैं विपक्ष में रहकर खुश हूं। हमारे लिए सत्ता से बढ़कर कुछ और है और वह सत्य है। देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है। विपक्ष भारत के विचार की रक्षा करेगा। इससे पूर्व राहुल गांधी लोकसभा में भगवान शिव की तस्वीर दिखाना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार तख्तियां दिखाने की अनुमति नहीं है।

खड़गे ने अग्निवीर को खत्म करने की मांग की

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निवीर को खत्म करने की मांग की। उन्होंने आज राज्यसभा में कहा, "अग्निवीर जैसी अनियोजित और 'तुगलकी' योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ दिया गया है। इसे जल्द से जल्द बन किया जाना चाहिए।"

संसद में उठा नीट-यूजी पेपल लीक मामला 

इससे पूर्व संसद में आज कार्यवाही कथित नीट-यूजी पेपर लीक मामले और नए आपराधिक कानूनों को लेकर हंगामे के बीच शुरू हुई। नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने 5 मई को किया था, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परिणाम 4 जून को घोषित किए गए, लेकिन इसके बाद प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे।

दूसरी ओर, भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में आज पूर्ण परिवर्तन किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता सहित ब्रिटिश कालीन कानूनों के पूरे सेट की जगह तीन नई आपराधिक संहिताएं लागू की गईं। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद यह संसद का पहला सत्र है।

यह भी पढ़ें:

MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप

LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है कीमत?

Bumper Recruitment in MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी

Tags :

.