लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए गए, आज NDA संसदीय दल की बैठक
Parliament Session 2024 Update नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही का आज सातवां दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी सदन में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। आज सदन में हंगामे के आसार हैं। राहुल गांधी के बयान पर आज सदन में हंगामे के आसार हैं। लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और RSS समेत अन्य पर टिप्पणी शामिल हैं।
राहुल गांधी के बयान पर बवाल
इससे पहले सोमवार, 1 जुलाई को सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 90 मिनट का भाषण दिया। 90 मिनट के इस भाषण में राहुल गांधी ने हिंदू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अग्निवीर, किसान, मणिपुर, NEET और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे भी उठाए।
सदन में क्या बोले राहुल गांधी?
इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, " मैं विपक्ष में रहकर काफी खुश हूं। हमारे लिए सत्ता से बढ़कर कुछ और है और वह सत्य है। जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा करते हैं।"
NDA संसदीय दल की बैठक
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज ( मंगलवार, 2 जुलाई को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट के मंत्री और एनडीए के सांसद भी मौजूद हैं। इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होने वाली है। आज शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलेंगे।
ये भी पढ़ें: Pradeep Mishra Controversy: प्रदीप मिश्रा फिर घिरे विवादों में, पुराने वायरल वीडियो से मचा बवाल
ये भी पढ़ें: MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप