Parliament session begins : 18 वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज से शुरू, इस सत्र में होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

Parliament session begins नई दिल्ली। आज सोमवार को संसद में 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया। यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में पहले  दो दिन नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे तो नए लोकसभा अध्यक्ष का...
parliament session begins   18 वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज से शुरू  इस सत्र में होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

Parliament session begins नई दिल्ली। आज सोमवार को संसद में 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया। यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में पहले  दो दिन नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे तो नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। आज संसद सत्र के शुरू होने से पहले प्रोटेम स्पीकर ने राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ ली। 27 जून को राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे नए सांसदों को शपथ

आज से 10 दिनों तक चलने वाले संसद सत्र में कुल 8 बैठकें होंगी। इसमें 29-30 जून को छुट्टी रहेगी। पहले दिन सत्र शुरू होने से पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। इस सत्र के शुरुआत के दो दिन, यानी 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। 27 जून को राज्यसभा का 264 वां सत्र शुरू होगा। इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बोलेंगे। 18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है, लिहाजा मोदी सरकार विश्वास मत भी हासिल करेगी।

सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा

बता दें कि आज से शुरू हुए संसद सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में इस पर चर्चा होगी। इस सत्र के हंगामेदार रहने की चर्चा जोरों पर है । कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के सभी सांसद सरकार को घेरने की जबरदस्त तैयारी के साथ पहुंचे हैं।

इंडिया ब्लॉक के सभी सांसद एक साथ पहुंचे

गौरतलब है कि 10 साल बाद पहली बार पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष होगा। इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में बड़ी सफलता हासिल की है। उनके पास 234 सांसद हैं। चर्चा जोरों पर है कि संसद में विपक्ष अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगा। समोवार को इसकी एक झलक देखने को मिली जब विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक के सभी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और वहां से एक साथ सदन में प्रवेश किया। कहा जा रहा है कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी, तीन क्रिमिनल लॉ, लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में हुई गड़बड़ी के आरोपों पर विपक्ष इस बार हंगामा कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः Bhopal News: CM मोहन यादव ने अपनी कोर टीम को बांटे विभाग, इन अधिकारियों को मिलीं बड़ी जिम्मेदारियां

यह भी पढ़ेंः Bhopal News: राज्यसभा में सिंधिया की जगह इस बड़े नेता की हो सकती है एंट्री, कुछ ऐसा है सियासी पंडितों का गणित!

Tags :

.