PM Modi Bhopal Visit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से मांगी माफी, बताया यह कारण

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के बच्चों की परीक्षा है और मेरा और उनका समय प्लेस हो रहा था।
pm modi bhopal visit  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से मांगी माफी  बताया यह कारण

PM Modi Bhopal Visit: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से क्षमा मांगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर समेत में तय समय पर पहुंचना था लेकिन वह कार्यक्रम में 20 मिनट देर से पहुंचे। इस 20 मिनट की देरी के लिए उन्होंने उद्योगपतियों सहित जो लोग वहां मौजूद थे, उनसे कहा कि मैं आने में विलंब के लिए माफी चाहता हूं। इस संबंध में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने X पर एक ट्वीट भी किया।

बच्चों को असुविधा से बचाने के लिए पीएम मोदी हुए लेट

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड के बच्चों की परीक्षा है और मेरा और उनका समय प्लेस हो रहा था इसलिए मैंने बच्चों को असुविधा न हो तो इसके लिए अपने समय में थोड़ा विलंब किया ताकि बच्चे स्कूल पर समय से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को मेरा इंतजार करना पड़ा, इसके लिए मैं आप लोगों से माफी चाहता हूं।

देश-विदेश के उद्यमी आए हैं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में

उल्लेखनीय है कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। समिट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के उद्यमी और राजनयिक आए हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की पूरी तैयारियां की जा रही थी और इसके हर एक चीज को खुद नजर रख रहे थे। पीएम मोदी इसी समिट में भाग लेने के लिए भोपाल (PM Modi Bhopal Visit) आए हुए हैं।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए राज्य सरकार को दी बधाई

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi Bhopal Visit) ने इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए राज्य के सीएम मोहन यादव तथा उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में भी मेहमानों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री ने राज्य की डॉ. मोहन यादव सरकार की 17 नई नीतियों को भी लॉन्च किया।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM नरेंद्र मोदी बोले, "MP में निवेश के लिए यही समय है, सही समय है"

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ग्वालियर की यादें लेकर विदा होंगे बिजनेस टायकून

Modi In Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की मां से बोले पीएम मोदी, कहा- आपकी पर्ची मेरे पास है…आपके मन में क्या?

Tags :

.